Question :

रासायनिक तौर पर इंटरफेरॉन है-


A) कार्बोहाइड्रेट
B) ग्लाइकोप्रोटीन
C) न्यूक्लीक अम्ल
D) फ्लूओरिनीकृत हाइड्रोकार्बन

Answer : B

Description :


रासायनिक तौर पर इंटरफेरॉन ग्लाइकोप्रोटीन होते हैं।


Related Questions - 1


किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-


A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 2


भारत में उन स्थानों का क्रम जहां तांबा, सोना, लोहा तथा कोयला पाये जाते हैं इस प्रकार है -


A) कोलार, खेतड़ी, कुद्रेमुख, झरिया
B) झरिया, कोलार, कुद्रेमुख, खेतड़ी
C) कुद्रेमुख, झरिया, कोलार, खेतड़ी
D) खेतड़ी, कोलार, कुद्रेमुख, झरिया

View Answer

Related Questions - 3


नील का प्रयोग निम्नलिखित में होता है-


A) सुगंधशाला (perfumery) उद्योग में
B) औषधि उद्योग में
C) रंगाई (रंजक) उद्योग में
D) खाद्य उद्योग में

View Answer

Related Questions - 4


प्रोड्यूसर गैस का ईधन तथा नाइट्रोजन के स्रोत के रुप मे प्रयोग किया जाता है। यह गैस प्राप्त की जाती है-


A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
C) हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
D) भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर

View Answer

Related Questions - 5


किस निम्नलिखित के जलीय विलयन का pH मान हो सकता है -


A) सोडियम हाइड्रोक्साइड
B) एमोनियम सल्फेट
C) सोडियम क्लोराइड
D) हाइड्रोजन क्लोराइड

View Answer