Question :

किस अणु में बन्ध कोण अधिकतम है-


A) CH4
B) H2O
C) BF4
D) CO2

Answer : D

Description :


CO2 अणु में बन्ध कोण अधिकतम है। इसका बन्धन कोण 180° होता है।

 

तत्व             बन्धन कोण

H2O               -              105°

CH4                -              109°28’


Related Questions - 1


निम्नलिखित के ऐसीटिलीकरण (acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है-


A) रिसर्पीन
B) मॉर्फीन
C) सेलिसिलिक अम्ल
D) कुनैन (क्वीनीन)

View Answer

Related Questions - 2


सल्फ्यूरिक अम्ल के औद्योगिक उत्पादन में काम आने वाली दो गैसें हैं -


A) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
B) सल्फर डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
C) सल्फर डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
D) सल्फर डाइऑक्साइड और क्लोरीन

View Answer

Related Questions - 3


पृथ्वी की पपड़ी में विशुद्ध रुप में पाई जाने वाली धातु है -


A) सोडियम (Na)
B) मैग्नीशियम (Mg)
C) तांबा (Cu)
D) प्लेटिनम (Pt)

View Answer

Related Questions - 4


जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-


A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी

View Answer

Related Questions - 5


जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -


A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय

View Answer