Question :

कुछ खाद्य पदार्थ बनाने में काम आने वाली ‘पेक्टिन’ यौगिकों के निम्नलिखित वर्ग में आती है-


A) प्रोटीन
B) विटामिन
C) कार्बोहाइड्रेट
D) हॉर्मोन्स

Answer : C

Description :


कुछ खाद्य पदार्थ बनाने में काम आने वाली पेक्टिन यौगिकों कार्बोहाइड्रेट वर्ग में आते हैं।


Related Questions - 1


निर्जलीकरण के दौरान, शरीर से कम हो जाने वाला पदार्थ है -


A) शर्करा
B) सोडियम क्लोराइड
C) कैल्सियम फॉस्फेट
D) पोटैशियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 2


आन्त्र ज्वर (typhoid) के लिए सामान्यतः उपयोग की जाने वाली औषधि है -


A) क्लोरोक्वीन
B) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
C) सल्फा ड्रग
D) क्लोरोमाइसिटिन

View Answer

Related Questions - 3


श्वसन प्रक्रम में वायु के जिस घटक का प्रयोग होता है वह है -


A) नाइट्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) अक्रिय गैस

View Answer

Related Questions - 4


साम्य अभिक्रिया ‘A + B = AB + ऊष्मा’ (एक बन्द पात्र) में अग्रवर्ती अभिक्रिया दर को निम्नलिखित द्वारा बढ़ाया जा सकता है-

 

I. AB की सांद्रता को बढ़ाकर

 

II. A की सांद्रता को बढ़ाकर

 

III. उत्पाद AB को हटाकर


A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I व III
D) केवल II व III

View Answer

Related Questions - 5


विटामिन सी क्या है?


A) ऐसीटिक अम्ल
B) सिट्रिक अम्ल
C) लैक्टिक अम्ल
D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल

View Answer