Question :

बोरिक अम्ल है-


A) मृदुल प्रतिरोधी (antiseptic)
B) रोगाणुनाशी
C) तेल प्रतिरोधी
D) प्रतिजैविक (antibiotic)

Answer : A

Description :


बोलिक अम्ल Antiseptic है।

 

बोरिक अम्ल का उपयोग Insecticide के रुप में कॉकरोचों, मक्खी आदि कीड़े-मकौड़ो को नष्ट करने में भी किया जाता है। लकड़ी में लगे घुन तथा अन्य कीड़ों को नष्ट करने में भी उपयोगी होता है।


Related Questions - 1


‘मैग्नीशियम का दूध’ रासायनिक तौर पर निम्नलिखित होता है-


A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
B) सोडियम बाइकार्बोनेट
C) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
D) मैग्नीशियम हाइड्रोऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 2


‘रबर के वाल्कनाइजेशन की प्रक्रिया’ का किस वैज्ञानिक ने आविष्कार किया था?


A) चार्ल्स डार्विन
B) डाल्टन
C) चार्ल्स गुडईयर
D) सी.वी. रमन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा कीटनाशक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?


A) डी.डी.टी.
B) मैलाथियोन
C) गैमेक्सीन
D) ब्लीचिंग पाउडर

View Answer

Related Questions - 4


_______________ सोडियम का द्विअंगी (binary) यौगिक है।


A) सोडियम नाइट्रेट
B) सोडियम सलफेट
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 5


अक्रिय गैस परमाणुओं के सबसे बाहरी कक्ष में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?


A) चार
B) छः
C) आठ
D) दो

View Answer