Question :

बोरिक अम्ल है-


A) मृदुल प्रतिरोधी (antiseptic)
B) रोगाणुनाशी
C) तेल प्रतिरोधी
D) प्रतिजैविक (antibiotic)

Answer : A

Description :


बोलिक अम्ल Antiseptic है।

 

बोरिक अम्ल का उपयोग Insecticide के रुप में कॉकरोचों, मक्खी आदि कीड़े-मकौड़ो को नष्ट करने में भी किया जाता है। लकड़ी में लगे घुन तथा अन्य कीड़ों को नष्ट करने में भी उपयोगी होता है।


Related Questions - 1


शर्करा के शोधन में प्रयुक्त विरंजक निम्न है-


A) बोनब्लैक (boneblack)
B) क्लोरीन जल
C) हाइड्रोजन परऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 2


लॉउण्डरी साबुन क्या है ?


A) प्राकृतिक स्रोत के उच्चतर (higher) वसा अम्लों के सोडियम लवणों का मिश्रण
B) सोडियम कार्बोनेट
C) सोडियम क्लोराइड
D) संश्लेषित सल्फोनिक अम्ल के सोडियम लवणों का मिश्रण

View Answer

Related Questions - 3


कभी-कभी यह देखा गया है कि जब हम किसी शीशे के बर्तन में गर्म दूध या जल डालते हैं तो वह चटक जाता हैं। इसका क्या कारण है ?


A) शीशा आसानी से गर्म हो जाता है
B) खौलते हुए द्रव अधिक दाब उत्पन्न करते हैं
C) शीशा ऊष्मा का खराब चालक है
D) शीशा अधातु होता है

View Answer

Related Questions - 4


हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है, इस प्रवृत्ति की समानता रखता है-


A) क्षार धातुओं से
B) अक्रिय गैसों से
C) क्षारीय मृदा धातुओं से
D) हैलोजनों से

View Answer

Related Questions - 5


दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त मूलतत्व होता है-


A) फॉस्फोरस
B) मैग्नीशियम
C) सिलिकॉन
D) सल्फर

View Answer