Question :
A) सोडियम नाइट्रेट
B) सोडियम सलफेट
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम क्लोराइड
Answer : A
_______________ सोडियम का द्विअंगी (binary) यौगिक है।
A) सोडियम नाइट्रेट
B) सोडियम सलफेट
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम क्लोराइड
Answer : A
Description :
सोडियम नाइट्रेट को सोडियम का द्विअंगी (Binary) यौगिक है।
सोडियम नाइट्रेट (Sodium Nitrate) को चिली साल्टपीटर कहते हैं यह चीली तथा पेरू में काफी मात्रा में मिलता है इसका उपयोग खाद बनाने के रुप में तथा नाइट्रिक अम्ल के निर्माण होता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में आयरन पर जंग लगने के कौन से कारण है?
1. ऑक्सीडेशन
2. रिडक्शन
3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक क्रिया
4. CO2 के साथ रासायनिक क्रिया
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 3
Related Questions - 2
दूध निम्नलिखित का उदाहरण है।
A) निलंबन (suspension)
B) जेल (gel)
C) पायस (emulsion)
D) झाग (foam)
Related Questions - 3
प्रोड्यूसर गैस का ईधन तथा नाइट्रोजन के स्रोत के रुप मे प्रयोग किया जाता है। यह गैस प्राप्त की जाती है-
A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
C) हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
D) भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
Related Questions - 4
नदियों का जल वर्षो के जल से कठोर होता है क्योंकि -
A) यह हमेशा बहता रहता है
B) यह वायुमंडल में खुला रहता है
C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है
Related Questions - 5
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, हाइड्रोजन तथा- तत्वों से बनता है।
A) लोहा
B) सल्फर
C) कार्बन
D) क्लोरीन