Question :

_______________ सोडियम का द्विअंगी (binary) यौगिक है।


A) सोडियम नाइट्रेट
B) सोडियम सलफेट
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम क्लोराइड

Answer : A

Description :


सोडियम नाइट्रेट को सोडियम का द्विअंगी (Binary) यौगिक है।

 

सोडियम नाइट्रेट (Sodium Nitrate) को चिली साल्टपीटर कहते हैं यह चीली तथा पेरू में काफी मात्रा में मिलता है इसका उपयोग खाद बनाने के रुप में तथा नाइट्रिक अम्ल के निर्माण होता है।


Related Questions - 1


परम शून्य ताप क्या है ?


A) किसी भी तापमान पैमाने का आरम्भ बिंदु
B) सैद्धांतिक रुप से न्यूनतम सम्भव तापमान
C) वह तापमान है जिस पर सभी द्रव पदार्थो के वाष्प जम जाते हैं
D) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं

View Answer

Related Questions - 2


शरीर में डी.एन. ए. प्रकार्य है -


A) ऊर्जा मोजन (release) में सहायता करना
B) आनुवंशिकता को नियंत्रित करना
C) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
D) सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया) का जीवात्-जनन (biogenesis)

View Answer

Related Questions - 3


किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-

 

I. परमाणु द्रव्यमान

 

II. परमाणु संख्या

 

III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास


A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III

View Answer

Related Questions - 4


आवर्त सारणी की दीर्घ रुप निम्नलिखित के फलन के रुप में तत्व गुणधर्म पर आधारित होता है-


A) परमाणु द्रव्यमान
B) परमाणु आकार
C) विद्युत ऋणात्मकता
D) परमाणु संख्या

View Answer

Related Questions - 5


लाल तप्त कोक पर भाप प्रवाहित करने से प्राप्त होता है-


A) जल गैस
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer