Question :

औद्योगिक रुप से विद्युत अपघटन द्वारा बनाए जाने वाले पदार्थो का समूह है -


A) एथनॉल, क्लोरीन, कॉस्टिक सोडा
B) कॉस्टिक सोडा, क्लोरीन, एल्यूमीनियम
C) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, एल्युमिनियम
D) शर्कारा, सामान्य लवण, लोहा

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


आवर्त सारणी की दीर्घ रुप निम्नलिखित के फलन के रुप में तत्व गुणधर्म पर आधारित होता है-


A) परमाणु द्रव्यमान
B) परमाणु आकार
C) विद्युत ऋणात्मकता
D) परमाणु संख्या

View Answer

Related Questions - 2


प्राकृतिक न्यूक्लीक अम्ल में ऐसे कार्बनिक क्षारकों के युग्म जो हाइड्रोजन आबंध से जुड़े हैं-


A) ग्वानीन तथा साइटोसीन
B) ग्वानीन तथा थायमीन
C) ऐडेनीन तथा थायमीन
D) यूरेसिल तथा थायमीन

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस गैस का उपयोग बैक्टीरिया को मारने में किया जाता है?


A) क्लोरीन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाईऑक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्यायें समान नहीं हो सकती। यह नियम निम्न वैज्ञानिक से सम्बन्धित है-


A) हुण्ड
B) पाउली
C) फैराडे
D) आरहेनियस

View Answer

Related Questions - 5


गांधीजी के द्वारा स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के दौरान विरोध के प्रतीक के रुप में किस रसायन का प्रयोग किया गया?


A) सोडियम क्लोराइड
B) ग्लूकोज
C) उर्वरक
D) औषधि

View Answer