Question :

औद्योगिक रुप से विद्युत अपघटन द्वारा बनाए जाने वाले पदार्थो का समूह है -


A) एथनॉल, क्लोरीन, कॉस्टिक सोडा
B) कॉस्टिक सोडा, क्लोरीन, एल्यूमीनियम
C) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, एल्युमिनियम
D) शर्कारा, सामान्य लवण, लोहा

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित खाद्य पदार्थो के बारे में विचार कीजिए-

 

I. पनीर

 

II. शर्करा

 

III.  सिरका

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से खाद्य पदार्थ किण्वन प्रौद्योगिकी द्वारा प्राप्त होते हैं?


A) I और III
B) I और II
C) II और III
D) I, II और III

View Answer

Related Questions - 2


परिशुद्ध ऐल्कोहॉल है -


A) 100% प्रूफ
B) 95% ऐल्कोहॉल 5% जल
C) 200% प्रूफ
D) परिशोधित (rectified) स्पीरिट

View Answer

Related Questions - 3


जंतु चारकोल प्राप्त होता है -


A) हड्डियों के भंजक आसवन से
B) वायु के संपर्क में जंतुओं की हड्डियों के जलने से
C) जंतुओं के मांस के जलने से
D) वायु की अनुपस्थिति में जंतुओं की हड्डियों के जलने से

View Answer

Related Questions - 4


किसी तत्व के समस्थानिकों में भिन्नता का कारण है उनमें निम्नलिखित की संख्या का भिन्न होना-


A) प्रोटॉन
B) न्यूट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) फोटॉन

View Answer

Related Questions - 5


नदियों का जल वर्षो के जल से कठोर होता है क्योंकि -


A) यह हमेशा बहता रहता है
B) यह वायुमंडल में खुला रहता है
C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer