Question :

टयूब लाइट में मुख्य रुप से गैस भरी होती है-


A) आर्गन + मीथेन
B) पारे की वाष्प + ऑगर्न
C) हीलियम + पारे की वाष्प
D) हीलियम + ऑगर्न

Answer : B

Description :


टयूब लाइट में मुख्य रुप से पारे की वाष्प एवं ऑर्गन गैस भरी होती है।


Related Questions - 1


एंसिटिल सेलिसिलिक अम्ल आमतौर पर निम्नलिखित काम में लाया जाता है -


A) आंसू गैस
B) उर्वरक
C) पीड़ा हर
D) शामक औषध (sedative)

View Answer

Related Questions - 2


रासायनिक तौर पर इंटरफेरॉन है-


A) कार्बोहाइड्रेट
B) ग्लाइकोप्रोटीन
C) न्यूक्लीक अम्ल
D) फ्लूओरिनीकृत हाइड्रोकार्बन

View Answer

Related Questions - 3


जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -


A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय

View Answer

Related Questions - 4


जल की अस्थायी कठोरता का क्या कारण है?


A) कैल्सियम सल्फेट
B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
C) मैग्नीशियम सल्फेट
D) कैल्सियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए

 

I. प्रोटीन

 

II. इन्टरफेरॉन

 

III.  कार्बोहाइड्रेट

 

उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-


A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II

View Answer