Question :

टयूब लाइट में मुख्य रुप से गैस भरी होती है-


A) आर्गन + मीथेन
B) पारे की वाष्प + ऑगर्न
C) हीलियम + पारे की वाष्प
D) हीलियम + ऑगर्न

Answer : B

Description :


टयूब लाइट में मुख्य रुप से पारे की वाष्प एवं ऑर्गन गैस भरी होती है।


Related Questions - 1


कपूर का आसानी से शोधन करने का प्रक्रम है -


A) ऊर्ध्वापातन
B) आसवन
C) क्रिस्टन
D) अवसादन

View Answer

Related Questions - 2


जब किसी जल की कठोरता उबालने से दूर हो जाए, तो कठोरता की प्रकृति कहलाती है-


A) स्थायी
B) अस्थायी
C) धात्विक
D) अधात्विक

View Answer

Related Questions - 3


परम शून्य ताप क्या है ?


A) किसी भी तापमान पैमाने का आरम्भ बिंदु
B) सैद्धांतिक रुप से न्यूनतम सम्भव तापमान
C) वह तापमान है जिस पर सभी द्रव पदार्थो के वाष्प जम जाते हैं
D) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं

View Answer

Related Questions - 4


ऐसा प्राकृतिक पदार्थ, जो केवल एक ही तत्व से बना हूआ है और जिससे ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है, निम्नलिखित है -


A) पेट्रोलियम
B) कोयला
C) जल (बांधों में)
D) वायु (पवन चक्की में)

View Answer

Related Questions - 5


कोलेस्टेरॉल है-


A) क्लोरोफिल का प्रकार
B) क्लोरोफॉम का व्युत्पन्न (derivative)
C) जीव वसा में पाया जाने वाला वसा ऐल्कोहॉल
D) क्रोमियम लवण

View Answer