Question :
A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक
Answer : A
धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-
A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक
Answer : A
Description :
अपमार्जक धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाला पदार्थ है।
अपमार्जक (Detergent) को साबुन रहित साबुन कहा जाता है। इसका निर्माण लौरिक एल्कोहल एवं सल्फोनिक अम्ल से होता है।
अपमार्जक कठोर जल में भी आसानी से झाग देता है इस कारण यह कपड़ा आसानी से साफ करता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में आयरन पर जंग लगने के कौन से कारण है?
1. ऑक्सीडेशन
2. रिडक्शन
3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक क्रिया
4. CO2 के साथ रासायनिक क्रिया
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 3
Related Questions - 2
जल की स्थाई कठोरता दूर करने के लिए यह विधि नहीं अपनाई जा सकती-
A) सोडियम कार्बोनेट मिलाना
B) आसवन
C) कॉस्टिक सोडा मिलाना
D) उबालना
Related Questions - 3
दो विलयनों का कब आइसोटोनिक (isotonic) कहा जाता है ?
A) उनका परासरण (osmotic) दाब समान हो
B) उनकी सांद्रता बराबर हो
C) उनमें एक ही विलेय घुले हों
D) उनका वाष्प दाब समान हो
Related Questions - 4
रसोई गैस किसका मिश्रण है ?
A) कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड
B) ब्यूटेन और प्रोपेन
C) मिथेन और एथिलीन
D) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
Related Questions - 5
अश्रु गैस का रासायनिक नाम है?
A) बैजोफीनोन
B) क्लोरोएसिटोफिनोन
C) ब्रोमोकएसीटोफीनोन
D) एसीटोफीनोन