Question :

धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-


A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक

Answer : A

Description :


अपमार्जक धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाला पदार्थ है।

 

अपमार्जक (Detergent) को साबुन रहित साबुन कहा जाता है। इसका निर्माण लौरिक एल्कोहल एवं सल्फोनिक अम्ल से होता है।

 

अपमार्जक कठोर जल में भी आसानी से झाग देता है इस कारण यह कपड़ा आसानी से साफ करता है।


Related Questions - 1


पौधों की वृद्धि के लिए सबसे महत्वपूर्ण यौगिक निम्नलिखित से बने होते हैं -


A) कार्बन
B) नाइट्रोजन
C) ऑक्सीजन
D) सल्फर

View Answer

Related Questions - 2


प्रतिदीप्त नली (fluorescent tube) में साधारणतया काम में लाए जाने वाले पदार्थ हैं -


A) सोडियम ऑक्साइड और आर्गन
B) सोडियम वाष्प और निऑन
C) पारद वाष्प और आर्गन
D) मर्क्यूरिक ऑक्साइड और निऑन

View Answer

Related Questions - 3


एंसिटिल सेलिसिलिक अम्ल आमतौर पर निम्नलिखित काम में लाया जाता है -


A) आंसू गैस
B) उर्वरक
C) पीड़ा हर
D) शामक औषध (sedative)

View Answer

Related Questions - 4


एन्जाइम निम्नलिखित के बने होते हैं -


A) कार्बोहाइड्रेट
B) ऐमीनो अम्ल
C) न्यूक्लीक अम्ल
D) वसा अम्ल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जहरीला पदार्थ तम्बाकू का मुख्य घटक है-


A) मॉर्फीन
B) एस्पिरिन
C) निकोटीन
D) रिसर्पीन

View Answer