Question :

धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-


A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक

Answer : A

Description :


अपमार्जक धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाला पदार्थ है।

 

अपमार्जक (Detergent) को साबुन रहित साबुन कहा जाता है। इसका निर्माण लौरिक एल्कोहल एवं सल्फोनिक अम्ल से होता है।

 

अपमार्जक कठोर जल में भी आसानी से झाग देता है इस कारण यह कपड़ा आसानी से साफ करता है।


Related Questions - 1


रसोई गैस किसका मिश्रण है ?


A) कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड
B) ब्यूटेन और प्रोपेन
C) मिथेन और एथिलीन
D) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन

View Answer

Related Questions - 2


ऊर्जा का अ-परम्परागत स्त्रोत है


A) कोयला
B) यूरेनियम
C) पेट्रोलियम
D) सौर

View Answer

Related Questions - 3


A. सभी एंजायम जीवित तंत्रों में प्रकार्यात्मक (functional) भूमिका निभाते हैं।

R. एंजायम में पेप्टाइड अनुबन्ध होता है।


A) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है
B) A और R दोनों ही सही हैं
C) A सही है और R गलत है
D) A और R दोनों सही हैं पर R, A की व्याख्या नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


लोहे के उत्पादन के लिए जिस कच्ची वस्तु का इस्तेमाल होता है, वह है -


A) चूना पत्थर
B) कोक
C) पेट्रोल
D) रबर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए विशेषकर जिम्मेवार है?


A) सल्फर डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
C) हाइड्रोजन सल्फाइड
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer