Question :
A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक
Answer : A
धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-
A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक
Answer : A
Description :
अपमार्जक धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाला पदार्थ है।
अपमार्जक (Detergent) को साबुन रहित साबुन कहा जाता है। इसका निर्माण लौरिक एल्कोहल एवं सल्फोनिक अम्ल से होता है।
अपमार्जक कठोर जल में भी आसानी से झाग देता है इस कारण यह कपड़ा आसानी से साफ करता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में साधारणतया इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है ?
A) इस्पात
B) पीतल
C) कॉस्य
D) तांबा
Related Questions - 2
नाइट्रोजन यौगिकीकरण (fixation) के लिए उत्तरदायी जीवाणु निम्नलिखित की जड़ो में पाया जाता है -
A) घास
B) सिट्रस (नींबू वर्गीय) पौधे
C) फलीदार पौधे
D) नीम के पेड़
Related Questions - 3
जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -
A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय
Related Questions - 4
कपड़ों के रंग विरंजन (bleaching) करनेवाला अभिकर्मक (reagent) है -
A) सोडयम क्लोराइड
B) सल्फर डाइऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) सल्फर ट्राइऑक्साइड
Related Questions - 5
खाद्य परिरक्षक (preservative) के रुप में सर्वाधिक उपयोग में लाया जाने वाला पदार्थ है -
A) सोडियम बाइकार्बोनेट
B) टार्टरिक अम्ल
C) ऐसीटिक अम्ल
D) बेंजोइक अम्ल