Question :

30Si14, 31P15, 32S16 हैं-


A) आइसोटोन्स
B) आइसोबार्स
C) आइसोटोप्स
D) दर्पण नाभिक

Answer : A

Description :


30Si14, 31P15, 32S16 आइसोटोन्स हैं।

 

आइसोटोन्सः ऐसे तत्व जिनके परमाणु संख्या एवं द्रव्यमान संख्या दोनों भिन्न-भिन्न होते हैं लेकिन न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है समन्यूट्रॉनिक कहलाते हैं।


Related Questions - 1


आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है-


A) मुदु जल
B) भारी जल
C) कठोर जल
D) खनिज जल

View Answer

Related Questions - 2


कठोर जल साबुन के साथ अच्छी तरह से झाग क्यों नहीं देता ?


A) इसमें कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के कार्बोनेट होते हैं
B) यह अत्यधिक रंगीन होता है
C) इसमें निलंबित (suspended) अपद्रव्य (impurities) होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 3


साबुन बनाने के लिए कॉस्टिक सोडा को निम्नलिखित के साथ मिलाया जाता है-


A) किरोसिन तेल
B) अलसी (लिनसीड) का तेल
C) पेट्रोलियम
D) बादाम का तेल

View Answer

Related Questions - 4


लोहे के उत्पादन के लिए जिस कच्ची वस्तु का इस्तेमाल होता है, वह है -


A) चूना पत्थर
B) कोक
C) पेट्रोल
D) रबर

View Answer

Related Questions - 5


सिलिकन तत्व में पाया जाता है -


A) कोयला
B) रेत
C) चूना पत्थर
D) लवण

View Answer