Question :

30Si14, 31P15, 32S16 हैं-


A) आइसोटोन्स
B) आइसोबार्स
C) आइसोटोप्स
D) दर्पण नाभिक

Answer : A

Description :


30Si14, 31P15, 32S16 आइसोटोन्स हैं।

 

आइसोटोन्सः ऐसे तत्व जिनके परमाणु संख्या एवं द्रव्यमान संख्या दोनों भिन्न-भिन्न होते हैं लेकिन न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है समन्यूट्रॉनिक कहलाते हैं।


Related Questions - 1


पन्ना (emerald) निम्नलिखित का बना होता है -


A) कार्बन
B) सिलिका
C) बेरिलियम
D) सोना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन बड़े शहरों की वायु को प्रदूषित करता है?


A) कॉपर
B) लेड
C) क्रोमियम
D) कॉपर ऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 3


किस प्रक्रम से समुद्र जल से सामान्य लवण प्राप्त किया जाता है ?


A) ऊर्ध्वपातन
B) वाष्पीकरण
C) क्रिस्टलन
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 4


तरंग और कण दोनों ही की प्रकृति दर्शाने वाले कण हैं-


A) प्रोटोन
B) इलेक्ट्रॉन
C) मेसॉन
D) न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 5


जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।

 

I. हॉर्मोन

 

II. एन्जाइम

 

III. लिपिड

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?


A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III

View Answer