Question :

30Si14, 31P15, 32S16 हैं-


A) आइसोटोन्स
B) आइसोबार्स
C) आइसोटोप्स
D) दर्पण नाभिक

Answer : A

Description :


30Si14, 31P15, 32S16 आइसोटोन्स हैं।

 

आइसोटोन्सः ऐसे तत्व जिनके परमाणु संख्या एवं द्रव्यमान संख्या दोनों भिन्न-भिन्न होते हैं लेकिन न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है समन्यूट्रॉनिक कहलाते हैं।


Related Questions - 1


विष खा लेने पर या बिमारी के प्रभाव को रोकने के लिए दिया जाने वाला औषधीय पदार्थ कहलाता है-


A) प्रतिरक्षी
B) प्रतिजन (antigen)
C) प्रतिविष (antidote)
D) प्रतिजैविक

View Answer

Related Questions - 2


इस्पात में होता है -


A) 0.1 - 2 प्रतिशत कार्बन
B) 5 - 10 प्रतिशत कार्बन
C) कोई कार्बन नहीं
D) 20 प्रतिशत कार्बन

View Answer

Related Questions - 3


ऊर्जा का अ-परम्परागत स्त्रोत है


A) कोयला
B) यूरेनियम
C) पेट्रोलियम
D) सौर

View Answer

Related Questions - 4


दूध निम्नलिखित का उदाहरण है।


A) निलंबन (suspension)
B) जेल (gel)
C) पायस (emulsion)
D) झाग (foam)

View Answer

Related Questions - 5


अम्ल वर्षा मुख्यतया किस गैस के कारण होती हैं?


A) N2
B) CO2
C) SO2
D) CO

View Answer