Question :

अम्ल वर्षो मुख्यतया किस गैस के कारण होती है?


A) N2
B) CO2
C) SO2
D) CO

Answer : C

Description :


SO2 के कारण अम्ल वर्षा होता है।


Related Questions - 1


चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-


A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-


A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 3


सिरका की प्रकृति अम्लीय है क्योंकि इसमें होता हैं-


A) सिट्रिक अम्ल
B) सल्फ्यूरिक अम्ल
C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D) ऐसीटिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 4


इस्पात में होता है -


A) 0.1 - 2 प्रतिशत कार्बन
B) 5 - 10 प्रतिशत कार्बन
C) कोई कार्बन नहीं
D) 20 प्रतिशत कार्बन

View Answer

Related Questions - 5


ऊर्जा का अ-परम्परागत स्त्रोत है


A) कोयला
B) यूरेनियम
C) पेट्रोलियम
D) सौर

View Answer