Question :

सोडा वाटर बनाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है?


A) NO
B) CO
C) CO2
D) SO2

Answer : C

Description :


सोडा वाटर बनाने के लिए CO2 गैस का प्रयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


1 मोल बराबर होता है-


A) 6 × 1023
B) 6 × 1010
C) 6 × 104
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कम्प्यूटर में आई.सी. चिप निम्नलिखित की बनी होती है -


A) क्रोमियम
B) लोह ऑक्साइड
C) सिलिका
D) सिलिकन

View Answer

Related Questions - 3


आवर्त सारणी में सबसे हल्का तत्व है-


A) लीथियम
B) प्लेटिनम
C) मैग्नीशियम
D) एल्युमिनियम

View Answer

Related Questions - 4


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 5


रेफ्रीजरेटर में प्रशीतलक का काम करने वाला द्रव है -


A) द्रवीय कार्बनडाइऑक्साइड
B) द्रवीय नाइट्रोजन
C) द्रवीय अमोनिया
D) अति शीतल जल

View Answer