Question :

सोडा वाटर बनाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है?


A) NO
B) CO
C) CO2
D) SO2

Answer : C

Description :


सोडा वाटर बनाने के लिए CO2 गैस का प्रयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह कहलाता है-

 

I. एस्टरों का जल अपघटन

 

II. एमाइडों का जल अपघटन

 

III. एस्टरीकरण

 

उपर्युक्त तीन अभिक्रियाओं में से सही हैं-


A) I, II तथा III
B) I तथा II
C) I तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 2


अमोनिया का व्यवसायिक उत्पादन जिस प्रक्रम द्वारा किया जाता है उसे कहते हैं-


A) ओस्वाल्ड प्रक्रम
B) हॉल प्रक्रम
C) हाबर प्रक्रम
D) कान्टेक्ट प्रक्रिया

View Answer

Related Questions - 3


किसी भी रासायनिक यौगिक की न्यूनतम सम्भव इकाई है -


A) परमाणु
B) इलेक्ट्रॉन
C) प्रोट्रॉन
D) अणु

View Answer

Related Questions - 4


जंतु चारकोल प्राप्त होता है -


A) हड्डियों के भंजक आसवन से
B) वायु के संपर्क में जंतुओं की हड्डियों के जलने से
C) जंतुओं के मांस के जलने से
D) वायु की अनुपस्थिति में जंतुओं की हड्डियों के जलने से

View Answer

Related Questions - 5


मानव तंत्र रोगों से लड़ने वाले पदार्थ हैं -


A) डिऑक्सीराइबोन्यूक्लीक अम्ल
B) कार्बोहाइड्रेट
C) एन्जाइम
D) प्रतिरक्षी (antibody)

View Answer