Question :

कार्बनिक संश्लेषण में उपयोग होने वाले एन्जाइम मुख्यतः


A) प्राणी स्रोत से निकाले जाते हैं।
B) वनस्पति स्रोत से निकाले जाते हैं।
C) संश्लेषित होते हैं।
D) सूक्ष्मजैविक (microbial) स्रोत से निकाले जाते हैं।

Answer : D

Description :


कार्बनिक संश्लेषण में उपयोग होने वाले एन्जाइम सूक्ष्म जैविक (microbial) स्रोत से निकाले जाते हैं।


Related Questions - 1


प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त दूध में पाए जाने वाले अन्य पौष्टिक तत्व है-

 

1. कैल्सियम

 

2. पोटैशियम

 

3. लोहा

 

4. कोबॉल्ट

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 4
B) 1, 3 और 4
C) 2, 3 और 4
D) 1, 2 और 3

View Answer

Related Questions - 2


रासायनिक यौगिक नियासिन अथवा निकोटिनिक अम्ल निम्नलिखित का घटक है-


A) विटामिन सी
B) विटामिन बी कॉम्प्लेक्स
C) थाइरॉक्सिन हॉर्मोन
D) सुक्रोज

View Answer

Related Questions - 3


केवल कार्बन से बना पदार्थ होता है-


A) शर्करा
B) ऐसीटिक अम्ल
C) ग्रैफाइट
D) मेथैन

View Answer

Related Questions - 4


इंटरफेरॉन के प्रौद्योगिकीय उत्पादन में निम्नलिखित का उपयोग किया जाता है-


A) बेकर खमीर
B) पपेन (papain)
C) इंसुलिन
D) जीवाण्वीय कोशिकाएं

View Answer

Related Questions - 5


भारी जल है-


A) समुद्र का जल (H2O + लवण)
B) H2 O2
C) D2O
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer