Question :

कार्बनिक संश्लेषण में उपयोग होने वाले एन्जाइम मुख्यतः


A) प्राणी स्रोत से निकाले जाते हैं।
B) वनस्पति स्रोत से निकाले जाते हैं।
C) संश्लेषित होते हैं।
D) सूक्ष्मजैविक (microbial) स्रोत से निकाले जाते हैं।

Answer : D

Description :


कार्बनिक संश्लेषण में उपयोग होने वाले एन्जाइम सूक्ष्म जैविक (microbial) स्रोत से निकाले जाते हैं।


Related Questions - 1


कठोर जल साबुन के साथ अच्छी तरह से झाग क्यों नहीं देता ?


A) इसमें कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के कार्बोनेट होते हैं
B) यह अत्यधिक रंगीन होता है
C) इसमें निलंबित (suspended) अपद्रव्य (impurities) होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 2


सर्पसिल (serpasil)


A) एक प्रशान्तक (tranquilizer) है
B) प्राकृतिक उत्पाद नहीं है
C) सूक्ष्मजीवों से निकाला जाता है
D) एक रंगबंधक (mordant) रंजक है

View Answer

Related Questions - 3


ग्रामीण विद्युतीकरण तथा घरेलू खाने पकाने के लिए सबसे उपयुक्त और सस्ता साधन है -


A) बायोगैस
B) परमाणु ऊर्जा
C) बिजली
D) पवन चक्की

View Answer

Related Questions - 4


वायु में नाइट्रोजन का क्या महत्व है ?


A) शरीर के लिए अत्यावश्यक है
B) ऑक्सीजन को तनु करती है जो कि अन्यथा शुद्ध अवस्था में अत्यन्त क्रियाशील है
C) ऑक्सीजन को रक्त में घुलनशील बनाती है
D) वायु के घनत्व को कम करती है

View Answer

Related Questions - 5


हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, हाइड्रोजन तथा- तत्वों से बनता है।


A) लोहा
B) सल्फर
C) कार्बन
D) क्लोरीन

View Answer