Question :

हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है, इस प्रवृत्ति की समानता रखता है-


A) क्षार धातुओं से
B) अक्रिय गैसों से
C) क्षारीय मृदा धातुओं से
D) हैलोजनों से

Answer : D

Description :


हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है, इस प्रवृत्ति की समानता रखता है हैलोजनों से।


Related Questions - 1


कठोर जल साबुन के साथ अच्छी तरह से झाग क्यों नहीं देता ?


A) इसमें कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के कार्बोनेट होते हैं
B) यह अत्यधिक रंगीन होता है
C) इसमें निलंबित (suspended) अपद्रव्य (impurities) होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 2


एक माइक्रोन बराबर होता है -


A) 0.01 मी.मी. के
B) 0.01 मी. के
C) 0.001 मी.मी. के
D) 0.0001 मी.मी. के

View Answer

Related Questions - 3


निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निम्नलिखित की तरह काम करता है-


A) निर्जलीकारक (dehydrating agent)
B) औषधि
C) ऑक्सीकारक
D) रंगबंधक

View Answer

Related Questions - 4


नाइट्रोजन यौगिकीकरण (fixation) के लिए उत्तरदायी जीवाणु निम्नलिखित की जड़ो में पाया जाता है -


A) घास
B) सिट्रस (नींबू वर्गीय) पौधे
C) फलीदार पौधे
D) नीम के पेड़

View Answer

Related Questions - 5


वह जल जो साबुन के साथ रगड़ने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देता है, कहलाता है-


A) कठोर जल
B) मृदु जल
C) भारी जल
D) समुद्री जल

View Answer