Question :

पैरासिटामोल -


A) एक पीड़ाहर है
B) एक प्रतिजैविक है
C) एक सल्फा ड्रग (drug) है
D) पेट का अल्सर बनाता है

Answer : A

Description :


पैरासिटामोल एक पीड़ा हर है|

सल्फाड्रग्स (Sulphadrugs) यह जीवाणुओं को नष्ट करता है| इसका निर्माण सल्फर एवं नाइट्रोजन से होता हैं|

Ex. सल्फानिलमाइड, सल्फाडायजीन, सल्फाथायोजोनम, इत्यादि|


Related Questions - 1


निक्षालन (leaching) प्रक्रम में शामिल है-


A) गाढ़े रंगों को हटाना
B) घुलनशील यौगिक को घोलना
C) वाष्पीकरण
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 2


किसी निश्चित तापमान पर संतृप्त विलयन कैसा होता है ?


A) रंगहीन
B) अत्यधिक रंगीन
C) और अधिक ठोस विलेय घोलने में असमर्थ
D) निलंबित (suspended) ठोस कण वाला

View Answer

Related Questions - 3


प्रबल अम्लों को रखने के बर्तन निम्नलिखित के बने होते हैं-


A) प्लेटिनम
B) पीतल
C) तांबा
D) काँच

View Answer

Related Questions - 4


सभी अम्लों में निम्नलिखित तत्व अनिवार्य रुप से होता है -


A) ऑक्सीजन
B) क्लोरीन
C) सल्फर (गंधक)
D) हाइड्रोजन

View Answer

Related Questions - 5


ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं-


A) समायववी
B) समन्यूट्रॉनिक
C) समस्थानिक
D) समभारिक

View Answer