Question :

पैरासिटामोल -


A) एक पीड़ाहर है
B) एक प्रतिजैविक है
C) एक सल्फा ड्रग (drug) है
D) पेट का अल्सर बनाता है

Answer : A

Description :


पैरासिटामोल एक पीड़ा हर है|

सल्फाड्रग्स (Sulphadrugs) यह जीवाणुओं को नष्ट करता है| इसका निर्माण सल्फर एवं नाइट्रोजन से होता हैं|

Ex. सल्फानिलमाइड, सल्फाडायजीन, सल्फाथायोजोनम, इत्यादि|


Related Questions - 1


श्वसन के लिए समुद्री गोताखोर निम्नलिखित मिश्रण का उपयोग करते हैं-


A) ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड
B) हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन
C) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
D) ऑक्सीजन तथा हीलियम

View Answer

Related Questions - 2


उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में निम्नलिखित बिमारियां होने की सम्भावना होती है-

 

1. हैजा

 

2. टाइफाइड

 

3. पीलिया

 

4. फ्लुओरोसिस

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 4
B) 1, 2 और 3
C) 2, 3 और 4
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 3


गैसोलीन का पर्याय क्या है?


A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल

View Answer

Related Questions - 4


गैस की लौ का सबसे गर्म हिस्से को कहते हैं -


A) दीप्त क्षेत्र (luminous Zone)
B) अदीप्त क्षेत्र (dark zone)
C) नीला क्षेत्र (blue zone)
D) ज्योतिहीन क्षेत्र (non-luminous Zone)

View Answer

Related Questions - 5


प्राकृतिक रबर निम्नलिखित का बहुलक है-


A) एथिलीन
B) विनाइल क्लोराइड
C) आइसोप्रीन
D) ऐसीटिलीन

View Answer