Question :

जल की स्थाई कठोरता दूर करने के लिए यह विधि नहीं अपनाई जा सकती-


A) सोडियम कार्बोनेट मिलाना
B) आसवन
C) कॉस्टिक सोडा मिलाना
D) उबालना

Answer : B

Description :


आसवन विधि द्वारा जल की स्थायी कठोरता दूर की जाती है।

 

आसवन विधि द्वारा जल का शुद्धिकरण किया जाता है।

 

आसवन विधि द्वारा मुख्यतः द्रवों के मिश्रण को पृथक किया जाता है।

 

जल को उबालकर जल की अस्थायी कठोरता दूर की जाती है।


Related Questions - 1


हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है, इस प्रवृत्ति की समानता रखता है-


A) क्षार धातुओं से
B) अक्रिय गैसों से
C) क्षारीय मृदा धातुओं से
D) हैलोजनों से

View Answer

Related Questions - 2


अपोहन (dialysis) उन रोगियों पर किया जाता है जिनको -


A) वृक्क विकार हो
B) यकृत रोग हो
C) फेफड़ा विकार हो
D) ह्रदय रोग हो

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए

 

I. प्रोटीन

 

II. इन्टरफेरॉन

 

III.  कार्बोहाइड्रेट

 

उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-


A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II

View Answer

Related Questions - 4


सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?


A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


स्टाइरीन नामक रसायन का उपयोग निम्नलिखित औद्योगिक उत्पादन में होता है-


A) औषधि
B) रंजक
C) प्लास्टिक
D) कीटनाशक

View Answer