Question :

जल की स्थाई कठोरता दूर करने के लिए यह विधि नहीं अपनाई जा सकती-


A) सोडियम कार्बोनेट मिलाना
B) आसवन
C) कॉस्टिक सोडा मिलाना
D) उबालना

Answer : B

Description :


आसवन विधि द्वारा जल की स्थायी कठोरता दूर की जाती है।

 

आसवन विधि द्वारा जल का शुद्धिकरण किया जाता है।

 

आसवन विधि द्वारा मुख्यतः द्रवों के मिश्रण को पृथक किया जाता है।

 

जल को उबालकर जल की अस्थायी कठोरता दूर की जाती है।


Related Questions - 1


कपूर का आसानी से शोधन करने का प्रक्रम है -


A) ऊर्ध्वापातन
B) आसवन
C) क्रिस्टन
D) अवसादन

View Answer

Related Questions - 2


किस गैस से सड़े अंडे की गंध आती है?


A) H2S
B) NO2
C) SO2
D) N2O

View Answer

Related Questions - 3


नदियों का जल वर्षो के जल से कठोर होता है क्योंकि -


A) यह हमेशा बहता रहता है
B) यह वायुमंडल में खुला रहता है
C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 4


आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है-


A) मुदु जल
B) भारी जल
C) कठोर जल
D) खनिज जल

View Answer

Related Questions - 5


शुष्क बर्फ कहते हैं-


A) कार्बन मोनो ऑक्साइड
B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
C) पारा
D) हरा कसीस

View Answer