Question :
A) सोडियम कार्बोनेट मिलाना
B) आसवन
C) कॉस्टिक सोडा मिलाना
D) उबालना
Answer : B
जल की स्थाई कठोरता दूर करने के लिए यह विधि नहीं अपनाई जा सकती-
A) सोडियम कार्बोनेट मिलाना
B) आसवन
C) कॉस्टिक सोडा मिलाना
D) उबालना
Answer : B
Description :
आसवन विधि द्वारा जल की स्थायी कठोरता दूर की जाती है।
आसवन विधि द्वारा जल का शुद्धिकरण किया जाता है।
आसवन विधि द्वारा मुख्यतः द्रवों के मिश्रण को पृथक किया जाता है।
जल को उबालकर जल की अस्थायी कठोरता दूर की जाती है।
Related Questions - 1
श्वसन प्रक्रम में वायु के जिस घटक का प्रयोग होता है वह है -
A) नाइट्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) अक्रिय गैस
Related Questions - 2
ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं-
A) समायववी
B) समन्यूट्रॉनिक
C) समस्थानिक
D) समभारिक
Related Questions - 3
‘एक्वा रेजिया’ किसका मिश्रण है?
A) HCI और H2SO4
B) H2SO4 और HNO3
C) HCI, HNO3 और H2SO4
D) कोई नहीं
Related Questions - 4
जंतु चारकोल प्राप्त होता है -
A) हड्डियों के भंजक आसवन से
B) वायु के संपर्क में जंतुओं की हड्डियों के जलने से
C) जंतुओं के मांस के जलने से
D) वायु की अनुपस्थिति में जंतुओं की हड्डियों के जलने से
Related Questions - 5
साम्य अभिक्रिया ‘A + B = AB + ऊष्मा’ (एक बन्द पात्र) में अग्रवर्ती अभिक्रिया दर को निम्नलिखित द्वारा बढ़ाया जा सकता है-
I. AB की सांद्रता को बढ़ाकर
II. A की सांद्रता को बढ़ाकर
III. उत्पाद AB को हटाकर
A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I व III
D) केवल II व III