Question :

जल की स्थाई कठोरता दूर करने के लिए यह विधि नहीं अपनाई जा सकती-


A) सोडियम कार्बोनेट मिलाना
B) आसवन
C) कॉस्टिक सोडा मिलाना
D) उबालना

Answer : B

Description :


आसवन विधि द्वारा जल की स्थायी कठोरता दूर की जाती है।

 

आसवन विधि द्वारा जल का शुद्धिकरण किया जाता है।

 

आसवन विधि द्वारा मुख्यतः द्रवों के मिश्रण को पृथक किया जाता है।

 

जल को उबालकर जल की अस्थायी कठोरता दूर की जाती है।


Related Questions - 1


ऐसीटिक अम्ल के जलीय विलयन का pH2 है। उसमें निम्नलिखित के मिलाने से उसका pH मान बढ़ जाएगा -


A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) साधारण लवण
C) जलीय अमोनिया
D) इक्षु शर्कारा

View Answer

Related Questions - 2


सभी अम्लों में निम्नलिखित तत्व अनिवार्य रुप से होता है -


A) ऑक्सीजन
B) क्लोरीन
C) सल्फर (गंधक)
D) हाइड्रोजन

View Answer

Related Questions - 3


यूरिया है


A) सोडियम उर्वरक
B) फॉस्फोरस उर्वरक
C) पोटैशियम उर्वरक
D) नाइट्रोजन उर्वरक

View Answer

Related Questions - 4


एल्युमिनियम परक्लोरेट निम्नलिखित में काम आता है-


A) संकर नोदक (hybrid propellant)
B) ठोस नोदक
C) द्रव नोदक
D) द्विद्रव (biliquid) नोदक

View Answer

Related Questions - 5


संक्रामक रोगों को रोकने के लिए दी जाने वाली औषधि का नाम है-


A) सल्फाथियाजॉल
B) इन्सुलिन
C) एस्पिरिन
D) रिसर्पिन

View Answer