Question :

आलू की चित्ती (potato blight) के लिए सबसे महत्वपूर्ण कवक नाशक (fungicide) है-


A) कैप्टेन
B) मेनैब
C) थाइरैम
D) बेनोमिल

Answer : A

Description :


आलू की चित्ती (Potato blight) के लिए सबसे महत्वपूर्ण कवक नाशक (fungicide) कैप्टेन है।


Related Questions - 1


मिश्रण के घटकों के क्वथनांकों की भिन्नता का उपयोग करते हुए किसी मिश्रण के घटकों को अलग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित कहलाती है-


A) भंजक आसवन
B) प्रतिस्थापन
C) प्रभाजी आसवन
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 2


जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-


A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी

View Answer

Related Questions - 3


अस्पतालों में सांस लेने वाली ऑक्सीजन नली में ऑक्सीजन और निम्नलिखित गैस होती है -


A) नाइट्रोजन
B) हिलियम
C) आर्गान
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


नींबू तथा संतरे में पाया जाने वाला अम्ल हैं -


A) ऐसिटिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) सिट्रिक अम्ल
D) ओग्जेलिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 5


जीवित तंत्रों के अध्ययन से संबंधित रसायन की शाखा का नाम है-


A) कार्बनिक रसायन
B) भौतिक रसायन
C) जैविक रसायन
D) अकार्बनिक रसायन

View Answer