Question :

आलू की चित्ती (potato blight) के लिए सबसे महत्वपूर्ण कवक नाशक (fungicide) है-


A) कैप्टेन
B) मेनैब
C) थाइरैम
D) बेनोमिल

Answer : A

Description :


आलू की चित्ती (Potato blight) के लिए सबसे महत्वपूर्ण कवक नाशक (fungicide) कैप्टेन है।


Related Questions - 1


किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-


A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है

View Answer

Related Questions - 2


अपनी पिघली अवस्था में विद्युत का चालन करने वाला पदार्थ है -


A) पॉलिथीन
B) ग्लूकोज
C) सामान्य लवण
D) यूरिया

View Answer

Related Questions - 3


खाद्य परिरक्षक (preservative) के रुप में सर्वाधिक उपयोग में लाया जाने वाला पदार्थ है -


A) सोडियम बाइकार्बोनेट
B) टार्टरिक अम्ल
C) ऐसीटिक अम्ल
D) बेंजोइक अम्ल

View Answer

Related Questions - 4


हाइड्रोजन से सबसे अधिक यौगिक बनाने वाला तत्व है-


A) ऑक्सीजन
B) सिलीकन
C) कार्बन
D) बोऱॉन

View Answer

Related Questions - 5


विष खा लेने पर या बिमारी के प्रभाव को रोकने के लिए दिया जाने वाला औषधीय पदार्थ कहलाता है-


A) प्रतिरक्षी
B) प्रतिजन (antigen)
C) प्रतिविष (antidote)
D) प्रतिजैविक

View Answer