Question :

आलू की चित्ती (potato blight) के लिए सबसे महत्वपूर्ण कवक नाशक (fungicide) है-


A) कैप्टेन
B) मेनैब
C) थाइरैम
D) बेनोमिल

Answer : A

Description :


आलू की चित्ती (Potato blight) के लिए सबसे महत्वपूर्ण कवक नाशक (fungicide) कैप्टेन है।


Related Questions - 1


रोगग्रस्त वृक्कों (kidneys) के रोगियों के दिए जाने वाले अपोहन (dialysis) की प्रक्रम में प्रयुक्त परिघटना (phenomenon) -


A) विसरण (diffusion) है
B) अवशोषण है
C) परासरण (osmosis) है
D) वैद्युतकण संचलन (electrophoresis) है

View Answer

Related Questions - 2


हीमोग्लोबिन-


A) पेड़ पौधों के पत्ते को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
B) लाल रक्त कोशिकाओं को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
C) दूध में मौजूद एक यौगिक
D) मस्तिष्क तक संकेत पहुंचाने वाला एक यौगिक

View Answer

Related Questions - 3


कुछ खाद्य पदार्थ बनाने में काम आने वाली ‘पेक्टिन’ यौगिकों के निम्नलिखित वर्ग में आती है-


A) प्रोटीन
B) विटामिन
C) कार्बोहाइड्रेट
D) हॉर्मोन्स

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित में से कौन-सा गुणधर्म ठोस, द्रव एवं गैस के लिए भिन्न है?


A) अणुओं की गति
B) पदार्थ के कण का आकार
C) पदार्थ का द्रव्यमान
D) ऊर्जा विनियम

View Answer

Related Questions - 5


यद्यपि रोशन बल्ब के भीतर का तापमान लगभग 2700°C है, यथापि फिलामेन्ट जल नहीं जाता क्योंकि -


A) जिस धातु से यह बना होता है वह अग्नि प्रतिरोधी होता है
B) जलने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन बल्ब में मौजूद नहीं होती क्योंकि बल्ब निर्वातित (evacuated) होता है तथा उसमें अशुद्ध नाइट्रोजन या अक्रिय गैसें भरी होती हैं
C) यह संवृत (Closed) तंत्रों में नहीं जलता है
D) यह अधात्विक पदार्थ से बना होता है

View Answer