Question :

थायोकॉल रबर है-


A) संश्लिष्ट रबर
B) प्राकृतिक रबर
C) पोलिथीन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


थायोकॉल रबर संश्लिष्ट रबर है इसका निर्माण 1.2 dichloromethane  एवं सोडियम पॉलिसल्फाइड से होता है इसका उपयोग राकेट ईधन में ऑक्सीकारक पदार्थ के रुप में मिलाया जाता है।


Related Questions - 1


पशुओं के हड्डियों तथा दांतों में मुख्य रासायनिक पदार्थ है।


A) सोडियम क्लोराइड
B) शर्कारा
C) कैल्सियम फॉस्फेट
D) कैल्सियम सल्फेट

View Answer

Related Questions - 2


अश्रु गैस का रासायनिक नाम है?


A) बैजोफीनोन
B) क्लोरोएसिटोफिनोन
C) ब्रोमोकएसीटोफीनोन
D) एसीटोफीनोन

View Answer

Related Questions - 3


किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-

 

I. परमाणु द्रव्यमान

 

II. परमाणु संख्या

 

III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास


A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III

View Answer

Related Questions - 4


गुब्बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है-


A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) हीलियम
D) वायु

View Answer

Related Questions - 5


बैट्रियों में इस्तेमाल होने वाला अम्ल है -


A) ऐसीटिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) सल्फ्यूरिक अम्ल
D) नाइट्रिक अम्ल

View Answer