Question :

थायोकॉल रबर है-


A) संश्लिष्ट रबर
B) प्राकृतिक रबर
C) पोलिथीन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


थायोकॉल रबर संश्लिष्ट रबर है इसका निर्माण 1.2 dichloromethane  एवं सोडियम पॉलिसल्फाइड से होता है इसका उपयोग राकेट ईधन में ऑक्सीकारक पदार्थ के रुप में मिलाया जाता है।


Related Questions - 1


प्राकृतिक रबर को अधिक मजबूत तथा प्रत्यस्थ (elastic) बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है -


A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) स्पंज
C) सल्फर
D) क्लोरीन

View Answer

Related Questions - 2


ब्रेड बनाने में गूंधा हुआ आटा निम्नलिखित के कारण फूलता है -


A) पकाने की प्रक्रिया में ऊष्मा की क्रिया
B) गूंधे हुए आटे में कोशिका (capillary) क्रिया
C) गूंधने के काम में लाए जाने वाले पानी का वाष्पीकरण
D) किण्वन प्रक्रम के दौरान बनने वाली कार्बन डाइऑक्साइड की मोचन क्रिया

View Answer

Related Questions - 3


एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने का प्रक्रम क्या कहलाता है ?


A) रेडियोएक्टिव क्षय
B) तत्वांतरण (transmutation)
C) सहसंयोजन आबंध का निर्माण
D) संकरण

View Answer

Related Questions - 4


‘चूना’ पत्थर खनिज का मुख्य घटक निम्नलिखित है-


A) सिलिका
B) कैल्सियम कार्बोनेट
C) कैल्सियम सिलिकेट
D) सोडियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 5


पादप वृद्धि नियामक का उदाहरण है-


A) इन्डोलऐटीक अम्ल
B) प्रोपेक्लोर
C) एमिटसोल
D) पैराक्वैट

View Answer