Question :

थायोकॉल रबर है-


A) संश्लिष्ट रबर
B) प्राकृतिक रबर
C) पोलिथीन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


थायोकॉल रबर संश्लिष्ट रबर है इसका निर्माण 1.2 dichloromethane  एवं सोडियम पॉलिसल्फाइड से होता है इसका उपयोग राकेट ईधन में ऑक्सीकारक पदार्थ के रुप में मिलाया जाता है।


Related Questions - 1


लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह कहलाता है-

 

I. एस्टरों का जल अपघटन

 

II. एमाइडों का जल अपघटन

 

III. एस्टरीकरण

 

उपर्युक्त तीन अभिक्रियाओं में से सही हैं-


A) I, II तथा III
B) I तथा II
C) I तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 2


कॉस्टिक सोडा के विलयन को अलसी (linseed) के तेल के साथ गरम करने से बने यौगिक को निम्नलिखित की तरह काम में लाया जा सकता है -


A) ईधन
B) उर्वरक
C) साबुन
D) प्लास्टिक

View Answer

Related Questions - 3


स्टील या आयरन वस्तुओं के ऊपर जिंक की पतली परत को कहते हैं-


A) होट डीपिंग
B) टीनिंग
C) गैल्वनाइजिंग
D) इलेक्ट्रोप्लेटिंग

View Answer

Related Questions - 4


एन्जाइम कैसे पदार्थ हैं ?


A) जल में घुलनशील होते हैं
B) जटिल कार्बनिक पदार्थों को साधारण पदार्थो में बदलते हैं
C) वाहिका विहीन (ductless) ग्रंथि से उत्पन्न होते हैं
D) विषाण्वीय बीमारियों के संक्रमण को रोकते हैं

View Answer

Related Questions - 5


‘एक्वा रेजिया’ किसका मिश्रण है?


A) HCI और H2SO4
B) H2SO4 और HNO3
C) HCI, HNO3 और H2SO4
D) कोई नहीं

View Answer