Question :
A) संश्लिष्ट रबर
B) प्राकृतिक रबर
C) पोलिथीन
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
थायोकॉल रबर है-
A) संश्लिष्ट रबर
B) प्राकृतिक रबर
C) पोलिथीन
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
थायोकॉल रबर संश्लिष्ट रबर है इसका निर्माण 1.2 dichloromethane एवं सोडियम पॉलिसल्फाइड से होता है इसका उपयोग राकेट ईधन में ऑक्सीकारक पदार्थ के रुप में मिलाया जाता है।
Related Questions - 2
किसी तत्व की परमाणु संख्या__________________की संख्या है-
A) नाभिक में न्यूट्रॉन
B) नाभिक में इलेक्ट्रॉन
C) नाभिक में प्रोटॉन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
साम्य अभिक्रिया ‘A + B = AB + ऊष्मा’ (एक बन्द पात्र) में अग्रवर्ती अभिक्रिया दर को निम्नलिखित द्वारा बढ़ाया जा सकता है-
I. AB की सांद्रता को बढ़ाकर
II. A की सांद्रता को बढ़ाकर
III. उत्पाद AB को हटाकर
A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I व III
D) केवल II व III
Related Questions - 4
विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है -
A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।
Related Questions - 5
एक माइक्रोन बराबर होता है -
A) 0.01 मी.मी. के
B) 0.01 मी. के
C) 0.001 मी.मी. के
D) 0.0001 मी.मी. के