Question :

‘ताम्र पिशाच’ (copper demon) नामक शब्द का प्रयोग निम्नलिखित धात्विक तत्व को दर्शाने के लिए किया गया था-


A) ‘टिन’ (रांगा)
B) ‘निकेल’
C) ‘जिंक’ (जस्ता)
D) ‘आयरन’ (लोहा)

Answer : B

Description :


निकेल घात्विक तत्व को दर्शाने के लिए ताम्र पिशाच (Copper demon) नामक शब्द का प्रयोग होता है।


Related Questions - 1


इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-


A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का

View Answer

Related Questions - 2


पैरासिटामोल -


A) एक पीड़ाहर है
B) एक प्रतिजैविक है
C) एक सल्फा ड्रग (drug) है
D) पेट का अल्सर बनाता है

View Answer

Related Questions - 3


जल की अस्थायी कठोरता का क्या कारण है?


A) कैल्सियम सल्फेट
B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
C) मैग्नीशियम सल्फेट
D) कैल्सियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित एक लोकप्रिय सूक्ष्मजैविक कीटनाशी है-


A) कैन्डिडा सिलिन्ड्रिका (Candida cylindrical)
B) यीस्ट
C) बैसिलस र्थरन्जियेन्सिस
D) स्टेफिलोकॉकस्र ऑरियस

View Answer

Related Questions - 5


चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-


A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा

View Answer