Question :

‘ताम्र पिशाच’ (copper demon) नामक शब्द का प्रयोग निम्नलिखित धात्विक तत्व को दर्शाने के लिए किया गया था-


A) ‘टिन’ (रांगा)
B) ‘निकेल’
C) ‘जिंक’ (जस्ता)
D) ‘आयरन’ (लोहा)

Answer : B

Description :


निकेल घात्विक तत्व को दर्शाने के लिए ताम्र पिशाच (Copper demon) नामक शब्द का प्रयोग होता है।


Related Questions - 1


जल की संशुद्धि में कौन-सा रसायन प्रयुक्त होता है?


A) पोटेशियम सल्फेट
B) पोटेशियम परमैग्नेट
C) सल्प्यूरिक अम्ल
D) नाइट्रिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


प्राकृतिक न्यूक्लीक अम्ल में ऐसे कार्बनिक क्षारकों के युग्म जो हाइड्रोजन आबंध से जुड़े हैं-


A) ग्वानीन तथा साइटोसीन
B) ग्वानीन तथा थायमीन
C) ऐडेनीन तथा थायमीन
D) यूरेसिल तथा थायमीन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित पदार्थों में से विस्फोटक के रुप में काम आने वाला पदार्थ है -


A) डी.डी.टी.
B) ओजोन
C) टी.एन.टी.
D) पैरासिटामोल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित सबसे महत्वपूर्ण ह्रदय उद्दीपक (stimulant) है।


A) डिगोग्जिन (digoxin)
B) सिमेटिडीन
C) पैरासीटामॉल
D) पेनिसिलिन

View Answer

Related Questions - 5


एलीज़ारीन है-


A) एन्थ्राक्विनोन रंजक
B) रंगबंधक रंजक
C) ट्राइफेनिलमेथैन रंजक
D) एक प्रतिरोधी

View Answer