Question :

पेंसील ‘लेड’ निम्नलिखित से बना होता है-


A) ग्रेफाइट
B) काष्ठ कोयला
C) लेड ऑक्साइड
D) काजल (lampblack)

Answer : A

Description :


पेंसिल लेड ग्रेफाइट से बना होता है यह कार्बन का अपरुप है तथा विद्युत का सुचालक होता है।

 

काजल (Carbon Black या Lamp Black) यह काला मुलायम पाउडर होता है। जिसमें 99% कार्बन होता है इसे कैरोसीन तेल, एसीटिलीन, टारपेन्टाइस तेल, घी इत्यादि को ऑक्सीजन की सीमित मात्रा की उपस्थिति में जलाकर बनाया जाता है। इसका उपयोग जूते पर पॉलिश, काला पेन्ट, स्याही आदि बनाने में किया जाता है।


Related Questions - 1


सबसे पुराना पीडकनाशी है-


A) पर्मेथ्रिन
B) डी.डी.टी.
C) नीकोटीन
D) जिएटिन

View Answer

Related Questions - 2


अश्रु गैस का रासायनिक नाम है?


A) बैजोफीनोन
B) क्लोरोएसिटोफिनोन
C) ब्रोमोकएसीटोफीनोन
D) एसीटोफीनोन

View Answer

Related Questions - 3


खाद्य परिरक्षक (preservative) के रुप में सर्वाधिक उपयोग में लाया जाने वाला पदार्थ है -


A) सोडियम बाइकार्बोनेट
B) टार्टरिक अम्ल
C) ऐसीटिक अम्ल
D) बेंजोइक अम्ल

View Answer

Related Questions - 4


अमोनिया का व्यवसायिक उत्पादन जिस प्रक्रम द्वारा किया जाता है उसे कहते हैं-


A) ओस्वाल्ड प्रक्रम
B) हॉल प्रक्रम
C) हाबर प्रक्रम
D) कान्टेक्ट प्रक्रिया

View Answer

Related Questions - 5


ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें-


A) इलेक्ट्रॉनों की हानि होती है
B) हाइड्रोजन का लाभ होता है
C) इलेक्ट्रॉनों का लाभ होता है
D) इलेक्ट्रॉनों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होता है

View Answer