Question :
A) ग्रेफाइट
B) काष्ठ कोयला
C) लेड ऑक्साइड
D) काजल (lampblack)
Answer : A
पेंसील ‘लेड’ निम्नलिखित से बना होता है-
A) ग्रेफाइट
B) काष्ठ कोयला
C) लेड ऑक्साइड
D) काजल (lampblack)
Answer : A
Description :
पेंसिल लेड ग्रेफाइट से बना होता है यह कार्बन का अपरुप है तथा विद्युत का सुचालक होता है।
काजल (Carbon Black या Lamp Black) यह काला मुलायम पाउडर होता है। जिसमें 99% कार्बन होता है इसे कैरोसीन तेल, एसीटिलीन, टारपेन्टाइस तेल, घी इत्यादि को ऑक्सीजन की सीमित मात्रा की उपस्थिति में जलाकर बनाया जाता है। इसका उपयोग जूते पर पॉलिश, काला पेन्ट, स्याही आदि बनाने में किया जाता है।
Related Questions - 1
जल की स्थाई कठोरता दूर करने के लिए यह विधि नहीं अपनाई जा सकती-
A) सोडियम कार्बोनेट मिलाना
B) आसवन
C) कॉस्टिक सोडा मिलाना
D) उबालना
Related Questions - 2
इथनॉल के अत्यधिक सेवन से जिस अंग को हानि पहुंचती है उसका नाम है -
A) वृक्क
B) फेफड़े
C) ह्रदय
D) यकृत
Related Questions - 3
मानव के द्वारा सर्वप्रथम प्रयोग में लाई जाने वाली धातु थी -
A) एल्युमिनियम
B) तांबा
C) चांदी
D) लोहा
Related Questions - 4
अभ्रक (mica) का मुख्य उपयोग है -
A) इस्पात के कारखाने में
B) पैट्रोलियम शोधन में
C) बिजली उद्योग में
D) कांच और भांडकर्म (pottery) उद्योग में
Related Questions - 5
औद्योगिक रुप से विद्युत अपघटन द्वारा बनाए जाने वाले पदार्थो का समूह है -
A) एथनॉल, क्लोरीन, कॉस्टिक सोडा
B) कॉस्टिक सोडा, क्लोरीन, एल्यूमीनियम
C) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, एल्युमिनियम
D) शर्कारा, सामान्य लवण, लोहा