Question :

पेंसील ‘लेड’ निम्नलिखित से बना होता है-


A) ग्रेफाइट
B) काष्ठ कोयला
C) लेड ऑक्साइड
D) काजल (lampblack)

Answer : A

Description :


पेंसिल लेड ग्रेफाइट से बना होता है यह कार्बन का अपरुप है तथा विद्युत का सुचालक होता है।

 

काजल (Carbon Black या Lamp Black) यह काला मुलायम पाउडर होता है। जिसमें 99% कार्बन होता है इसे कैरोसीन तेल, एसीटिलीन, टारपेन्टाइस तेल, घी इत्यादि को ऑक्सीजन की सीमित मात्रा की उपस्थिति में जलाकर बनाया जाता है। इसका उपयोग जूते पर पॉलिश, काला पेन्ट, स्याही आदि बनाने में किया जाता है।


Related Questions - 1


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 2


तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है। यह नियम कहा जाता है-


A) आवोगाद्रो नियम
B) बॉयल का नियम
C) चार्ल्स नियम
D) गै-लुसैक-नियम

View Answer

Related Questions - 3


तात्कालिक शक्ति के लिए धावकों को दिया जाता हैं -


A) सूक्रोज
B) विटामिन सी
C) सोडियम क्लोराइड
D) ग्लूकोज

View Answer

Related Questions - 4


विकृतीकृत (denatured) ऐल्कोहॉल


A) हेल्कोहॉल का एक अति-शुद्ध प्रकार है
B) यह पीने के लिए अनुपयुक्त होता है क्योंकि इसमें जहरीले पदार्थ होते हैं
C) इनमें रंगीन अपद्रव्य (impurities) होते है
D) इसका स्वाद मीठा होता है

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में से कौन-सा क्षारीय ऑक्साइड है?


A) NeO5
B) Na2O
C) CO2
D) SO3

View Answer