Question :

पेंसील ‘लेड’ निम्नलिखित से बना होता है-


A) ग्रेफाइट
B) काष्ठ कोयला
C) लेड ऑक्साइड
D) काजल (lampblack)

Answer : A

Description :


पेंसिल लेड ग्रेफाइट से बना होता है यह कार्बन का अपरुप है तथा विद्युत का सुचालक होता है।

 

काजल (Carbon Black या Lamp Black) यह काला मुलायम पाउडर होता है। जिसमें 99% कार्बन होता है इसे कैरोसीन तेल, एसीटिलीन, टारपेन्टाइस तेल, घी इत्यादि को ऑक्सीजन की सीमित मात्रा की उपस्थिति में जलाकर बनाया जाता है। इसका उपयोग जूते पर पॉलिश, काला पेन्ट, स्याही आदि बनाने में किया जाता है।


Related Questions - 1


ऐसी वस्तु जिसकी पहचान मृदु एक्स-रे (soft X-ray) द्वारा हो सकती है -


A) निषिद्ध माल
B) गोलियों में सीसा
C) स्वापक
D) नकली सिक्कों को असली सिक्के से

View Answer

Related Questions - 2


27°C और 760 मिमी. दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेमी. है। -3°C और 760 मिमी. दाब पर इस गैस का आयतन होगा-


A) 210 घन सेमी
B) 240 घन सेमी
C) 260 घन सेमी
D) 180 घन सेमी

View Answer

Related Questions - 3


रासायनिक यौगिक नियासिन अथवा निकोटिनिक अम्ल निम्नलिखित का घटक है-


A) विटामिन सी
B) विटामिन बी कॉम्प्लेक्स
C) थाइरॉक्सिन हॉर्मोन
D) सुक्रोज

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित तत्व से सर्वाधिक यौगिक बनते हैं-


A) हाइड्रोजन
B) कार्बन
C) ऑक्सीजन
D) नाइट्रोजन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में साधारणतया इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है ?


A) इस्पात
B) पीतल
C) कॉस्य
D) तांबा

View Answer