Question :

पेंसील ‘लेड’ निम्नलिखित से बना होता है-


A) ग्रेफाइट
B) काष्ठ कोयला
C) लेड ऑक्साइड
D) काजल (lampblack)

Answer : A

Description :


पेंसिल लेड ग्रेफाइट से बना होता है यह कार्बन का अपरुप है तथा विद्युत का सुचालक होता है।

 

काजल (Carbon Black या Lamp Black) यह काला मुलायम पाउडर होता है। जिसमें 99% कार्बन होता है इसे कैरोसीन तेल, एसीटिलीन, टारपेन्टाइस तेल, घी इत्यादि को ऑक्सीजन की सीमित मात्रा की उपस्थिति में जलाकर बनाया जाता है। इसका उपयोग जूते पर पॉलिश, काला पेन्ट, स्याही आदि बनाने में किया जाता है।


Related Questions - 1


कृत्रिम तौर पर गैसोलीन उत्पादन के औद्योगिक प्रक्रम को कहते हैं -


A) साबात्ये और सेन्डेरेन्स (Sabatier and Senderen’s)
B) फ्रिडेल क्राफ्ट्स (Friedel-Crafts) अभिक्रिया
C) फिशर-ट्रॉप्श (Fischer-Tropsch) प्रक्रम
D) हाबर (Haber’s) प्रक्रम

View Answer

Related Questions - 2


इस्पात में होता है -


A) 0.1 - 2 प्रतिशत कार्बन
B) 5 - 10 प्रतिशत कार्बन
C) कोई कार्बन नहीं
D) 20 प्रतिशत कार्बन

View Answer

Related Questions - 3


हरे फलों को पकाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है -


A) एथिलीन
B) इथेन
C) कार्बन मोनोऑक्साइड
D) ऐसीटिलीन

View Answer

Related Questions - 4


pH प्रदर्शित करता है -


A) विलयन का तापमान
B) विलयन का वाष्प दाब
C) विलयन की अम्लता तथा क्षारकता
D) विलयन की आयनी शक्ति

View Answer

Related Questions - 5


डी.डी.टी. उस रसायन का नाम है जो निम्नलिखित की तरह उपयोग किया जाता है-


A) प्रतिरोधी
B) कीटनाशक
C) प्रतिजैविक
D) उर्वरक

View Answer