Question :

निम्नलिखित खाद्य पदार्थो के बारे में विचार कीजिए-

 

I. पनीर

 

II. शर्करा

 

III.  सिरका

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से खाद्य पदार्थ किण्वन प्रौद्योगिकी द्वारा प्राप्त होते हैं?


A) I और III
B) I और II
C) II और III
D) I, II और III

Answer : A

Description :


पनीर एवं सिरका खाद्य पदार्थ किण्वन प्रौद्योगिकी द्वारा प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है-


A) परमाणु क्रमांक
B) परमाणु भार
C) अणु भार
D) तुल्यांकी भार

View Answer

Related Questions - 2


वायु के नमुने में क्या है?


A) केवल ऑक्सीजन गैस
B) केवल ऑक्सीजन और नाइट्रोजन गैस
C) केवल कार्बन डाइऑक्साइड गैस
D) ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जलवाष्प और कुछ अक्रिय गैसें

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए

 

I. प्रोटीन

 

II. इन्टरफेरॉन

 

III.  कार्बोहाइड्रेट

 

उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-


A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II

View Answer

Related Questions - 4


आग बुझाने वाली गैस है-


A) निओन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) कार्बन मोनोऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 5


स्टील या आयरन वस्तुओं के ऊपर जिंक की पतली परत को कहते हैं-


A) होट डीपिंग
B) टीनिंग
C) गैल्वनाइजिंग
D) इलेक्ट्रोप्लेटिंग

View Answer