Question :

निम्नलिखित प्राकृतिक स्रोतों से एन्जाइमों को पृथक किया जा सकता है-

 

I. प्राणी

 

II. पौधे

 

III. जीवाणु

 

IV. कवक

 

जैव प्रौद्योगिकीय संक्रियाओं में एन्जाइम निम्न से प्राप्त किए जाते हैं-


A) I और III से
B) II और III से
C) III और IV से
D) I, III और IV से

Answer : D

Description :


प्राकृतिक स्त्रोतों से एन्जाइमों को प्राणी, जीवाणु एवं कवक के द्वारा पृथक किया जाता है।


Related Questions - 1


फ्लिंट (flint) कांच में होता है-


A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट

View Answer

Related Questions - 2


प्लास्टर ऑफ पेरिस हैं-


A) CaSO4.5H2O
B) CaSO4.2H2O
C) CaSO4.1/2H2O
D) CaSO4.MgO

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान स्थित है -


A) इलाहाबाद में
B) दिल्ली में
C) लखनऊ में
D) बैंग्लोर में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए

 

I. प्रोटीन

 

II. इन्टरफेरॉन

 

III.  कार्बोहाइड्रेट

 

उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-


A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II

View Answer

Related Questions - 5


वायुमंडल में जलने में सहायता देने वाली गैस है -


A) नाइट्रोजन
B) हीलियम
C) ऑक्सीजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer