Question :

निम्नलिखित प्राकृतिक स्रोतों से एन्जाइमों को पृथक किया जा सकता है-

 

I. प्राणी

 

II. पौधे

 

III. जीवाणु

 

IV. कवक

 

जैव प्रौद्योगिकीय संक्रियाओं में एन्जाइम निम्न से प्राप्त किए जाते हैं-


A) I और III से
B) II और III से
C) III और IV से
D) I, III और IV से

Answer : D

Description :


प्राकृतिक स्त्रोतों से एन्जाइमों को प्राणी, जीवाणु एवं कवक के द्वारा पृथक किया जाता है।


Related Questions - 1


जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -


A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय

View Answer

Related Questions - 2


पृथ्वी की पपड़ी में ऐल्यूमिनियम निम्नलिखित के रुप में पाया जाता है -


A) क्रायोलाइड
B) बॉक्साइट
C) जिप्सम
D) प्राकृतिक धातु

View Answer

Related Questions - 3


सागर जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला पदार्थ है


A) पोटैशियम क्लोराइड
B) साधारण लवण
C) रेत
D) कैल्सियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 4


तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैस शून्य आयतन घेरेंगी?


A) 273°C
B) 27.3°C
C) -273°C
D) 0°C

View Answer

Related Questions - 5


एक गैस का रुद्धोष्म दबाब के दौरान उसका तापक्रम-


A) शून्य हो जाता है
B) गिरता है
C) स्थिर रहता है
D) बढ़ता है

View Answer