Question :

निम्नलिखित प्राकृतिक स्रोतों से एन्जाइमों को पृथक किया जा सकता है-

 

I. प्राणी

 

II. पौधे

 

III. जीवाणु

 

IV. कवक

 

जैव प्रौद्योगिकीय संक्रियाओं में एन्जाइम निम्न से प्राप्त किए जाते हैं-


A) I और III से
B) II और III से
C) III और IV से
D) I, III और IV से

Answer : D

Description :


प्राकृतिक स्त्रोतों से एन्जाइमों को प्राणी, जीवाणु एवं कवक के द्वारा पृथक किया जाता है।


Related Questions - 1


पेट्रोल से लगी आग को बुझाने के लिए प्रायः जल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, क्योकि -


A) आग की लपटें काफी गर्म होती हैं तथा जल से ठंडी नहीं की जा सकतीं
B) जल और पेट्रोल रासायनिक तौर पर अभिक्रिया करते है
C) जल और पेट्रोल आपस में मिश्रणीय (miscible) होते हैं
D) जल और पेट्रोल आपस में अमिश्रणीय हैं, पेट्रोल जल की सतह पर परत बना लेता है

View Answer

Related Questions - 2


अभ्रक (mica) का मुख्य उपयोग है -


A) इस्पात के कारखाने में
B) पैट्रोलियम शोधन में
C) बिजली उद्योग में
D) कांच और भांडकर्म (pottery) उद्योग में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी गैस फलों को कृत्रिम रुप से पकाने में प्रयोग की जाती है?


A) एसिटीलीन
B) इथलीन
C) मिथेन
D) इथेन

View Answer

Related Questions - 4


एल्युमिनियम परक्लोरेट निम्नलिखित में काम आता है-


A) संकर नोदक (hybrid propellant)
B) ठोस नोदक
C) द्रव नोदक
D) द्विद्रव (biliquid) नोदक

View Answer

Related Questions - 5


कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 से कराने पर बनती है-


A) एथेन
B) मीथेन
C) प्रोपेन
D) एथिलीन

View Answer