Question :

कार्बोमेट कीटनाशी के उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल निम्नलिखित होता है-


A) मिथाइल आइसोसायनेट
B) यूरिया
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) क्लोरोबैन्जीन

Answer : A

Description :


कार्बोमेट कीटनाशी के उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल मिथाइल आइसोसाइनेट होता है।

 

1984 में भोपाल गैस त्रासदी में मिथाइल आइसोसाइनेट (C2H3NO) का रिसाव हुआ था जिसमें काफी जान माल की क्षति हुई थी।

 

बर्जीलियस के शिष्य वोहलर ने प्रयोगशाला में प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का निर्माण किया इन्होंने अमोनियम साइनेट (NH4CNO) को गर्म करके यूरिया प्राप्त किया।

NH4CHO                  H2NCONH2

अमोनियम सायनेट           यूरिया


Related Questions - 1


मॉर्फीन दवा का वर्गीकरण निम्न शीर्षक के अंतर्गत किया जाता है-


A) स्वापक (narcotics)
B) प्रतिजैविक
C) मलेरियारोधी
D) प्रतिरोधी

View Answer

Related Questions - 2


हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के जलीय विलयन का pH लगभग हो सकता है -


A) 2
B) 7
C) 12
D) 9

View Answer

Related Questions - 3


कृत्रिम रेशम का निम्नलिखित नाम भी है-


A) रेयॉन
B) डेक्रॉन
C) रेशा कांच
D) नायलॉन

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा (smog) के उत्पाद है

 

1. परऑक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट

 

2. कार्बन मोनोऑक्साइड

 

3. ओजोन

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 2
C) 2 और 3
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 5


किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-

 

I. परमाणु द्रव्यमान

 

II. परमाणु संख्या

 

III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास


A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III

View Answer