कार्बोमेट कीटनाशी के उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल निम्नलिखित होता है-
A) मिथाइल आइसोसायनेट
B) यूरिया
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) क्लोरोबैन्जीन
Answer : A
Description :
कार्बोमेट कीटनाशी के उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल मिथाइल आइसोसाइनेट होता है।
1984 में भोपाल गैस त्रासदी में मिथाइल आइसोसाइनेट (C2H3NO) का रिसाव हुआ था जिसमें काफी जान माल की क्षति हुई थी।
बर्जीलियस के शिष्य वोहलर ने प्रयोगशाला में प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का निर्माण किया इन्होंने अमोनियम साइनेट (NH4CNO) को गर्म करके यूरिया प्राप्त किया।
NH4CHO H2NCONH2
अमोनियम सायनेट यूरिया
Related Questions - 1
इथनॉल के अत्यधिक सेवन से जिस अंग को हानि पहुंचती है उसका नाम है -
A) वृक्क
B) फेफड़े
C) ह्रदय
D) यकृत
Related Questions - 2
रोगग्रस्त वृक्कों (kidneys) के रोगियों के दिए जाने वाले अपोहन (dialysis) की प्रक्रम में प्रयुक्त परिघटना (phenomenon) -
A) विसरण (diffusion) है
B) अवशोषण है
C) परासरण (osmosis) है
D) वैद्युतकण संचलन (electrophoresis) है
Related Questions - 3
पौधों के लिए सबसे अच्छा उर्वरक है -
A) कम्पोस्ट
B) अमोनियम सल्फेट
C) सुपर फॉस्फेट ऑफ लाइम
D) यूरिया
Related Questions - 4
सुरा से शुद्ध ऐल्कोहॉल इस प्रक्रम से प्राप्त किया जा सकता है -
A) क्रिस्टलन
B) आसवन
C) भंजन
D) ऑक्सीकरण
Related Questions - 5
एक गैस वायुमंडलीय दाब पर 1 लीटर से बढ़कर 3 लीटर हो जाती है। गैस द्वारा किया गया कार्य लगभग होता है-
A) 2 × 105J
B) 2 J
C) 200 J
D) 300 J