Question :

कार्बोमेट कीटनाशी के उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल निम्नलिखित होता है-


A) मिथाइल आइसोसायनेट
B) यूरिया
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) क्लोरोबैन्जीन

Answer : A

Description :


कार्बोमेट कीटनाशी के उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल मिथाइल आइसोसाइनेट होता है।

 

1984 में भोपाल गैस त्रासदी में मिथाइल आइसोसाइनेट (C2H3NO) का रिसाव हुआ था जिसमें काफी जान माल की क्षति हुई थी।

 

बर्जीलियस के शिष्य वोहलर ने प्रयोगशाला में प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का निर्माण किया इन्होंने अमोनियम साइनेट (NH4CNO) को गर्म करके यूरिया प्राप्त किया।

NH4CHO                  H2NCONH2

अमोनियम सायनेट           यूरिया


Related Questions - 1


रसो-चिकित्सा का सम्बन्ध निम्न से है-


A) औद्योगिक इंजीनियरी
B) युद्धों में रसायनों के उपयोग
C) रोगों के उपचार में रसायनों का उपयोग और अध्ययन
D) खाद्य उद्योग में रसायनों का उपयोग

View Answer

Related Questions - 2


भारी जल में-


A) वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है
B) खनिज तथा लवण अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं
C) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है
D) कार्बनिक अपद्रव्य (impurities) होते है।

View Answer

Related Questions - 3


रासायनिक रुप से इन्सुलिन ________________ है-


A) कार्बोहाईड्रेट
B) पेप्टाइड
C) न्यूक्लियोसाइड
D) ऑलिगोसैकेराइड

View Answer

Related Questions - 4


बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को कहते हैं-


A) सुक्रोज
B) गन्ने की शर्करा
C) प्रतीप शर्करा
D) भूरी शर्करा

View Answer

Related Questions - 5


गैस टरबाइन आधारित है-


A) कार्नो चक्र पर
B) रैनकाइन चक्र पर
C) ब्रेटान चक्र पर
D) किरचॉफ चक्र पर

View Answer