कार्बोमेट कीटनाशी के उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल निम्नलिखित होता है-
A) मिथाइल आइसोसायनेट
B) यूरिया
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) क्लोरोबैन्जीन
Answer : A
Description :
कार्बोमेट कीटनाशी के उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल मिथाइल आइसोसाइनेट होता है।
1984 में भोपाल गैस त्रासदी में मिथाइल आइसोसाइनेट (C2H3NO) का रिसाव हुआ था जिसमें काफी जान माल की क्षति हुई थी।
बर्जीलियस के शिष्य वोहलर ने प्रयोगशाला में प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का निर्माण किया इन्होंने अमोनियम साइनेट (NH4CNO) को गर्म करके यूरिया प्राप्त किया।
NH4CHO H2NCONH2
अमोनियम सायनेट यूरिया
Related Questions - 1
प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला पहला कार्बनिक योगिक था -
A) यूरिया
B) ऐसीटिक अम्ल
C) मेथैन
D) एथिलीन
Related Questions - 2
प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा (smog) के उत्पाद है
1. परऑक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट
2. कार्बन मोनोऑक्साइड
3. ओजोन
सही उत्तर है-
A) 1, 2 और 3
B) 1 और 2
C) 2 और 3
D) 1 और 3
Related Questions - 3
साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-
A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)
Related Questions - 4
आभूषणों को बनाते समय सोने में मिलाई जाने वाली धातु है-
A) जस्ता
B) लोहा
C) चांदी
D) तांबा
Related Questions - 5
जिस पात्र में रखा जाए उसी का आकार ग्रहण कर लेने वाला द्रव्य कहलाता है-
A) गोंदसा ठोस
B) तरल (fluid)
C) गैस
D) ठोस