Question :

बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को कहते हैं-


A) सुक्रोज
B) गन्ने की शर्करा
C) प्रतीप शर्करा
D) भूरी शर्करा

Answer : A

Description :


बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को सुक्रोज कहते हैं।


Related Questions - 1


अम्ल वर्षो मुख्यतया किस गैस के कारण होती है?


A) N2
B) CO2
C) SO2
D) CO

View Answer

Related Questions - 2


अर्धसंश्लेशित पेनिसिलिन का एक उदाहरण हैं-


A) एम्पिसिलिन
B) एमोक्सिसिलिन
C) टेरामाइसिन
D) ऑक्सिपुइन

View Answer

Related Questions - 3


विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है - 


A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।

View Answer

Related Questions - 4


हिंगुल (cinnabar) _______ का अशुद्ध अयस्क है -


A) तांबा (Cu)
B) लोहा (Fe)
C) पारा (Hg)
D) सीसा (Pb)

View Answer

Related Questions - 5


जिस पात्र में रखा जाए उसी का आकार ग्रहण कर लेने वाला द्रव्य कहलाता है-


A) गोंदसा ठोस
B) तरल (fluid)
C) गैस
D) ठोस

View Answer