Question :

बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को कहते हैं-


A) सुक्रोज
B) गन्ने की शर्करा
C) प्रतीप शर्करा
D) भूरी शर्करा

Answer : A

Description :


बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को सुक्रोज कहते हैं।


Related Questions - 1


जल प्रदूषण होता है-


A) सोडियम क्लोराइड से
B) कैल्सियम कार्बोनेट से
C) शीरा (molasses) से
D) औद्योगिक अपशिष्ट से

View Answer

Related Questions - 2


इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-


A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का

View Answer

Related Questions - 3


ग्रामीण विद्युतीकरण तथा घरेलू खाने पकाने के लिए सबसे उपयुक्त और सस्ता साधन है -


A) बायोगैस
B) परमाणु ऊर्जा
C) बिजली
D) पवन चक्की

View Answer

Related Questions - 4


यद्यपि रोशन बल्ब के भीतर का तापमान लगभग 2700°C है, यथापि फिलामेन्ट जल नहीं जाता क्योंकि -


A) जिस धातु से यह बना होता है वह अग्नि प्रतिरोधी होता है
B) जलने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन बल्ब में मौजूद नहीं होती क्योंकि बल्ब निर्वातित (evacuated) होता है तथा उसमें अशुद्ध नाइट्रोजन या अक्रिय गैसें भरी होती हैं
C) यह संवृत (Closed) तंत्रों में नहीं जलता है
D) यह अधात्विक पदार्थ से बना होता है

View Answer

Related Questions - 5


एक आवोगाद्रो संख्या का मान होगाः


A) 6.022 × 10-23
B) 6.023 × 1023
C) 6.022 × 10-19
D) 6.022 × 1019

View Answer