विष खा लेने पर या बिमारी के प्रभाव को रोकने के लिए दिया जाने वाला औषधीय पदार्थ कहलाता है-
A) प्रतिरक्षी
B) प्रतिजन (antigen)
C) प्रतिविष (antidote)
D) प्रतिजैविक
Answer : C
Description :
विष खा लेने पर या बिमारी के प्रभाव को रोकने के लिए दिया जाने वाला औषधीय पदार्थ प्रतिविष (Antidote) कहलाता है।
Related Questions - 1
एक श्वेत रासायनिक यौगिक इसको (पदार्थ) पानी की पर्याप्त मात्रा मिलाने पर सख्त हो जाता है। यह शल्य चिकिस्सा एवं टूटी हड्डियों को जोड़ने में उपयोगी है। यह पदार्थ है?
A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
B) स्लेक्ड लाइम
C) ब्लीचिंग पाउडर
D) चूना
Related Questions - 2
किसी तत्व के परमाणविक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है-
A) ग्राम
B) मिलीग्राम
C) किलोग्राम
D) a.m.u
Related Questions - 3
विक्रम सारा भाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है?
A) हैदराबाद
B) बंगलौर
C) ट्राम्बे
D) तिरुवनंतपुरम्
Related Questions - 4
नीचे दी गई सूची 1 (रासायनिक यौगिक) और सूची 2 (प्रकार्य) में सही जोड़े बनाएं।
सूची1 सूची2
I. क्लोरोमाइसिटिन 1.विटामिन
II. सेरपासिल 2.प्रतिजैविक
III. डिस्पार्लर 3.प्रशान्तक
IV. ऐस्कॉर्बिक अम्ल 4.कृषि रसायन
I II III IV
A) 1 3 2 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 4 2 3 1
Related Questions - 5
एक गैस का रुद्धोष्म दबाब के दौरान उसका तापक्रम-
A) शून्य हो जाता है
B) गिरता है
C) स्थिर रहता है
D) बढ़ता है