Question :

विष खा लेने पर या बिमारी के प्रभाव को रोकने के लिए दिया जाने वाला औषधीय पदार्थ कहलाता है-


A) प्रतिरक्षी
B) प्रतिजन (antigen)
C) प्रतिविष (antidote)
D) प्रतिजैविक

Answer : C

Description :


विष खा लेने पर या बिमारी के प्रभाव को रोकने के लिए दिया जाने वाला औषधीय पदार्थ प्रतिविष (Antidote) कहलाता है।


Related Questions - 1


पशुओं के हड्डियों तथा दांतों में मुख्य रासायनिक पदार्थ है।


A) सोडियम क्लोराइड
B) शर्कारा
C) कैल्सियम फॉस्फेट
D) कैल्सियम सल्फेट

View Answer

Related Questions - 2


रसो-चिकित्सा का सम्बन्ध निम्न से है-


A) औद्योगिक इंजीनियरी
B) युद्धों में रसायनों के उपयोग
C) रोगों के उपचार में रसायनों का उपयोग और अध्ययन
D) खाद्य उद्योग में रसायनों का उपयोग

View Answer

Related Questions - 3


A. सभी एंजायम जीवित तंत्रों में प्रकार्यात्मक (functional) भूमिका निभाते हैं।

R. एंजायम में पेप्टाइड अनुबन्ध होता है।


A) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है
B) A और R दोनों ही सही हैं
C) A सही है और R गलत है
D) A और R दोनों सही हैं पर R, A की व्याख्या नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


डी.एन.ए. में निम्नलिखित इकाई होती है-


A) ग्लूकोज
B) सूक्रोज
C) फ्रक्टोज
D) डिऑक्सीराइबोज

View Answer

Related Questions - 5


अश्रु गैस का रासायनिक नाम है?


A) बैजोफीनोन
B) क्लोरोएसिटोफिनोन
C) ब्रोमोकएसीटोफीनोन
D) एसीटोफीनोन

View Answer