Question :
A) टेट्राहैड्रल
B) संरुपण
C) रेखीय
D) प्लैनर
Answer : A
हीरा में कार्बन चार एक-दूसरे से अनुबद्ध है-
A) टेट्राहैड्रल
B) संरुपण
C) रेखीय
D) प्लैनर
Answer : A
Description :
हीरा में कार्बन चार एक-दूसरे से टेट्राहैड्रल अनुवद्ध है।
Related Questions - 1
प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त दूध में पाए जाने वाले अन्य पौष्टिक तत्व है-
1. कैल्सियम
2. पोटैशियम
3. लोहा
4. कोबॉल्ट
सही उत्तर है-
A) 1, 2 और 4
B) 1, 3 और 4
C) 2, 3 और 4
D) 1, 2 और 3
Related Questions - 2
दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?
A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे
Related Questions - 3
90 किग्राᵒ पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा है-
A) 30 किग्राᵒ
B) 90 किग्राᵒ
C) 45 किग्राᵒ
D) 80 किग्राᵒ
Related Questions - 4
पौधों के लिए सबसे अच्छा उर्वरक है -
A) कम्पोस्ट
B) अमोनियम सल्फेट
C) सुपर फॉस्फेट ऑफ लाइम
D) यूरिया
Related Questions - 5
प्रकृतिक गैस में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित यौगिक हाइड्रोजन तथा निम्नलिखित से बना होता है -
A) सल्फर
B) कार्बन
C) कैल्सियम
D) नाइट्रोजन