Question :

यूरेनियम का कौन-सा आइसोटॉप, न्यूक्लियर रिएक्टर में होने वाली श्रृंखला प्रतिक्रिया को जारी रखने की क्षमता रखता है?


A) U-239
B) U-238
C) U-235
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


U-235 यूरेनियम का वह आइसोटोप है, जो परमाणु रिएक्टर में होनेवाली श्रृंखला अभिक्रिया को जारी रखने की क्षमता रखता है।


Related Questions - 1


किसी तत्व के परमाणु में 10 इलेक्ट्रॉन, 10 प्रोटॉन और 12 न्यूट्रॉन हैं। उस तत्व का परमाणविक भार कितना है?


A) 32
B) 22
C) 44
D) 20

View Answer

Related Questions - 2


पेट्रोल में टेट्राएथिल लेड निम्नलिखित कारण से मिलाया जाता है -


A) इसे जमने से रोकने के लिए
B) इसके क्वथनांक को बढ़ाने के लिए
C) इसके प्रज्वलनांक या स्फुरांक (flash point) को बढ़ाने के लिए
D) इसके एन्टीनॉकिंग दर को बढ़ाने के लिए

View Answer

Related Questions - 3


कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -


A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)

View Answer

Related Questions - 4


औद्योगिक प्रक्रम द्वारा प्राप्त सोडियम कार्बोनेट का नाम है-


A) बेकिंग सोडा
B) धावन (वाशिंग) सोडा
C) चूना
D) काली राख (black ash)

View Answer

Related Questions - 5


विटामिन सी क्या है?


A) ऐसीटिक अम्ल
B) सिट्रिक अम्ल
C) लैक्टिक अम्ल
D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल

View Answer