Question :

यूरेनियम का कौन-सा आइसोटॉप, न्यूक्लियर रिएक्टर में होने वाली श्रृंखला प्रतिक्रिया को जारी रखने की क्षमता रखता है?


A) U-239
B) U-238
C) U-235
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


U-235 यूरेनियम का वह आइसोटोप है, जो परमाणु रिएक्टर में होनेवाली श्रृंखला अभिक्रिया को जारी रखने की क्षमता रखता है।


Related Questions - 1


खाद्य परिरक्षक (preservative) के रुप में सर्वाधिक उपयोग में लाया जाने वाला पदार्थ है -


A) सोडियम बाइकार्बोनेट
B) टार्टरिक अम्ल
C) ऐसीटिक अम्ल
D) बेंजोइक अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


जल की कठोरता किसके कारण होती है?


A) Ca(OH) 2
B) Ca (HCO3)2
C) Mg(OH) 2
D) NaOH

View Answer

Related Questions - 3


वृक्षों के समीप या उनके नीचे रात को नहीं सोना चाहिए क्योंकि वृक्ष रात के समय _______ छोड़ते हैं -


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन मोनोऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


शैलों तथा खनिजों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है -


A) सिलिकन
B) कार्बन
C) हाइड्रोजन
D) सोना

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन सही है?


A) pH = log 1/[H+][OH-]
B) pH = log [H+]
C) pH = -log [H+][OH-]
D) pH = -log[H+]

View Answer