Question :

जल की कठोरता किसके कारण होती है?


A) Ca(OH) 2
B) Ca (HCO3)2
C) Mg(OH) 2
D) NaOH

Answer : B

Description :


जल की कठोरता Ca(HCO3)2 के कारण होता है। (कैल्सियम बाइकार्बोनेट)


Related Questions - 1


पेट्रोल में टेट्राएथिल लेड निम्नलिखित कारण से मिलाया जाता है -


A) इसे जमने से रोकने के लिए
B) इसके क्वथनांक को बढ़ाने के लिए
C) इसके प्रज्वलनांक या स्फुरांक (flash point) को बढ़ाने के लिए
D) इसके एन्टीनॉकिंग दर को बढ़ाने के लिए

View Answer

Related Questions - 2


लोहे के पाइपों को संक्षारण से बचाने के लिए उसके ऊपर जस्ते की परतें चढ़ाई जाती हैं। इस प्रक्रिया को कहते हैं-


A) एलेक्ट्रोप्लेटिंग (electroplating)
B) तापानुशीतन (annealing)
C) गैल्वेनीकरण (galvanization)
D) वल्कनीकरण (vulcanization)

View Answer

Related Questions - 3


ग्लूकोज के किण्वन का अंतिम उत्पाद है -


A) CO2 तथा CH3OH
B) CO तथा ऐल्कोहॉल
C) CO2 तथा H2O
D) CO2 तथा C2H5OH

View Answer

Related Questions - 4


अमोनिया के सृजन के काम में आने वाली गैसें हैं -


A) नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन
B) ऑक्सीजन तथा नाइट्रिक ऑक्साइड
C) नाइट्रोजन तथा मीथेन
D) नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन

View Answer

Related Questions - 5


जल का शुद्धतम रुप है -


A) समुद्र का जल
B) वर्षा का जल
C) नल का जल
D) आंसू का जल

View Answer