Question :

रासायनिक यौगिक के मूलानुपाती सूत्र (Empirical formula) व आण्विक सूत्र परस्पर निम्न प्रकार से संबंधित हैं -


A) मूलानुपाती सूत्र = n × आण्विक सूत्र
B) आण्विक सूत्र = मूलानुपाती सूत्र / n
C) आण्विक सूत्र = n × मूलानुपाती सूत्र
D) आण्विक सूत्र = n + मूलानुपाती सूत्र

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


अपमार्जन द्वारा कठोर जल के साथ झाग उत्पन्न करने का क्या कारण है ?


A) वे कठोर जल में घुलनशील होते हैं।
B) वे रंगहीन पदार्थ होते हैं।
C) सल्फोनिक अम्ल के कैल्सियम तथा मैग्नीशियम लवण जल में घुलनशील होते हैं।
D) वे कठोर जल के साथ सोडियम कार्बोनेट बनाते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


किसी भी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को कहते हैं-


A) ऑक्सीकरण
B) अपचयन
C) निर्जलीकरण
D) वाष्पीकरण

View Answer

Related Questions - 3


गांधीजी के द्वारा स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के दौरान विरोध के प्रतीक के रुप में किस रसायन का प्रयोग किया गया?


A) सोडियम क्लोराइड
B) ग्लूकोज
C) उर्वरक
D) औषधि

View Answer

Related Questions - 4


फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -


A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।

View Answer

Related Questions - 5


इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-


A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का

View Answer