Question :

विटामिन सी क्या है?


A) ऐसीटिक अम्ल
B) सिट्रिक अम्ल
C) लैक्टिक अम्ल
D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल

Answer : D

Description :


Vita C को ऐस्कॉर्बिक अम्ल कहा जाता है।

 

साइट्रिक अम्ल खट्टे रसदार फलों जैसे संतरा, नींबू ऑवला, मौसमी में पाया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित पदार्थों में से विस्फोटक के रुप में काम आने वाला पदार्थ है -


A) डी.डी.टी.
B) ओजोन
C) टी.एन.टी.
D) पैरासिटामोल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित सबसे महत्वपूर्ण ह्रदय उद्दीपक (stimulant) है।


A) डिगोग्जिन (digoxin)
B) सिमेटिडीन
C) पैरासीटामॉल
D) पेनिसिलिन

View Answer

Related Questions - 3


ऐसा प्राकृतिक पदार्थ, जो केवल एक ही तत्व से बना हूआ है और जिससे ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है, निम्नलिखित है -


A) पेट्रोलियम
B) कोयला
C) जल (बांधों में)
D) वायु (पवन चक्की में)

View Answer

Related Questions - 4


pH प्रदर्शित करता है -


A) विलयन का तापमान
B) विलयन का वाष्प दाब
C) विलयन की अम्लता तथा क्षारकता
D) विलयन की आयनी शक्ति

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में से कौन-सा गुणधर्म ठोस, द्रव एवं गैस के लिए भिन्न है?


A) अणुओं की गति
B) पदार्थ के कण का आकार
C) पदार्थ का द्रव्यमान
D) ऊर्जा विनियम

View Answer