Question :
A) हीलियम
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन
Answer : A
वह गैस जो नोबल गैसे कहलाती है?
A) हीलियम
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन
Answer : A
Description :
हीलियम गैस नोबल गैस कहलाती है यह हल्की गैस होने के कारण वायुयान के टायरों में भरा होता है।
मौसम संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए बैलून में हीलियम अथवा हाइड्रोजन भरकर छोडा जाता है।
हीलियम और ऑक्सीजन के मिश्रण को गहरे समुद्र में गोताखोर कृत्रिम श्वास के लिए प्रयुक्त करते हैं।
Related Questions - 1
रिसर्पिन नामक दवा निम्नलिखित के उपचार में काम आती है -
A) संधिशोध (arthritis)
B) पीड़ा निवारण
C) उच्च रक्तदाब घटना
D) अधिक धड़कन (high palpitation) कम करना
Related Questions - 2
मानव शरीर की शक्तियों को हानि न पहुंचाने वाली ऐल्कोहॉल की अधिकतम सांद्रता है -
A) 2.3%
B) 0.9%
C) 0.3%
D) 0.01%
Related Questions - 3
रेफ्रीजरेटर में प्रशीतलक का काम करने वाला द्रव है -
A) द्रवीय कार्बनडाइऑक्साइड
B) द्रवीय नाइट्रोजन
C) द्रवीय अमोनिया
D) अति शीतल जल
Related Questions - 4
ईधन के जलते समय उनमें जो कार्बन और हाइड्रोजन मौजूद हैं वे-
A) वातावरण में आ जाते हैं
B) कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प में बदल जाते हैं
C) परिवेश के द्वारा अवशोषित हो जाते हैं
D) हाइड्रोकार्बन में बदल जाते हैं