Question :

वह गैस जो नोबल गैसे कहलाती है?


A) हीलियम
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन

Answer : A

Description :


हीलियम गैस नोबल गैस कहलाती है यह हल्की गैस होने के कारण वायुयान के टायरों में भरा होता है।

 

मौसम संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए बैलून में हीलियम अथवा हाइड्रोजन भरकर छोडा जाता है।

 

हीलियम और ऑक्सीजन के मिश्रण को गहरे समुद्र में गोताखोर कृत्रिम श्वास के लिए प्रयुक्त करते हैं।


Related Questions - 1


किसी 100 मी.ली. जलीय विलयन में सर्वाधिक संख्या में कण पाये जाएगें?


A) 0.5 मोल NaCI
B) 0.8 मोल KBr
C) 1 मोल एथिल ऐल्कोहॉल
D) 0.4 मोल MgBr2

View Answer

Related Questions - 2


नींबू तथा संतरे में पाया जाने वाला अम्ल हैं -


A) ऐसिटिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) सिट्रिक अम्ल
D) ओग्जेलिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है, इस प्रवृत्ति की समानता रखता है-


A) क्षार धातुओं से
B) अक्रिय गैसों से
C) क्षारीय मृदा धातुओं से
D) हैलोजनों से

View Answer

Related Questions - 4


दो या दो से अधिक धातुओं का मिश्रण कहलाता है -


A) अमलगम (पारदधातु मिश्रण)
B) क्षारीय धातु
C) उत्कृष्ट धातु
D) मिश्रधातु

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से एक परमाणविक गैस है-


A) हाइड्रोजन
B) नाइट्रोजन
C) क्लोरीन
D) हीलियम

View Answer