Question :

जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।

 

I. हॉर्मोन

 

II. एन्जाइम

 

III. लिपिड

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?


A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III

Answer : C

Description :


जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) हॉर्मोन एवं एन्जाइम द्वारा निष्पादित होते हैं।

 

सभी हॉर्मोन प्रोटीन होते है। परन्तु सभी प्रोटीन हॉर्मोन नहीं होते हैं।

 

Hormone endocrine gland द्वारा श्रावित होता है यह हमारे शरीर के विभिन्न क्रियाओं पर नियंत्रण करता है।

 

Enzyme Exocrine gland द्वारा श्रावित होता है।


Related Questions - 1


भोजन पकाते समय अधिकतम नष्ट होने वाला पदार्थ है -


A) वसा
B) कार्बोहाइड्रेट
C) प्रोटीन
D) विटामिन

View Answer

Related Questions - 2


कार्बन का कौन सा अपरुप एक ठोस/दृढ़ त्रि-आयामी संरचना में होता है?


A) ग्रैफाइट
B) फुलेरिन
C) डायमंड
D) कार्बन ब्लेक

View Answer

Related Questions - 3


कार्बन की न्यूनतम मात्रा होती है -


A) इस्पात में
B) कच्चा (pig) लोहा में
C) पिटवां (wrought) लोहा में
D) ढलवां (cast) लोहा में

View Answer

Related Questions - 4


गैस वेल्डन में सामान्यतः प्रयुक्त लौ है-


A) उदासीन
B) ऑक्सीकारक
C) कार्बुरक
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


टयूब लाइट में मुख्य रुप से गैस भरी होती है-


A) आर्गन + मीथेन
B) पारे की वाष्प + ऑगर्न
C) हीलियम + पारे की वाष्प
D) हीलियम + ऑगर्न

View Answer