जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।
I. हॉर्मोन
II. एन्जाइम
III. लिपिड
उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?
A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III
Answer : C
Description :
जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) हॉर्मोन एवं एन्जाइम द्वारा निष्पादित होते हैं।
सभी हॉर्मोन प्रोटीन होते है। परन्तु सभी प्रोटीन हॉर्मोन नहीं होते हैं।
Hormone endocrine gland द्वारा श्रावित होता है यह हमारे शरीर के विभिन्न क्रियाओं पर नियंत्रण करता है।
Enzyme Exocrine gland द्वारा श्रावित होता है।
Related Questions - 1
पशुओं के हड्डियों तथा दांतों में मुख्य रासायनिक पदार्थ है।
A) सोडियम क्लोराइड
B) शर्कारा
C) कैल्सियम फॉस्फेट
D) कैल्सियम सल्फेट
Related Questions - 2
शरीर में डी.एन. ए. प्रकार्य है -
A) ऊर्जा मोजन (release) में सहायता करना
B) आनुवंशिकता को नियंत्रित करना
C) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
D) सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया) का जीवात्-जनन (biogenesis)
Related Questions - 3
किसी ठोस वस्तु को गर्म करने से उसका सीधे गैसीय रुप में परिवर्तित हो जाने का प्रक्रम कहलाता है -
A) वियोजन
B) विलयन (dissolution)
C) ऊर्ध्वपातन (sublimation)
D) वाष्पीकरण
Related Questions - 5
साम्य अभिक्रिया ‘A + B = AB + ऊष्मा’ (एक बन्द पात्र) में अग्रवर्ती अभिक्रिया दर को निम्नलिखित द्वारा बढ़ाया जा सकता है-
I. AB की सांद्रता को बढ़ाकर
II. A की सांद्रता को बढ़ाकर
III. उत्पाद AB को हटाकर
A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I व III
D) केवल II व III