जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।
I. हॉर्मोन
II. एन्जाइम
III. लिपिड
उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?
A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III
Answer : C
Description :
जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) हॉर्मोन एवं एन्जाइम द्वारा निष्पादित होते हैं।
सभी हॉर्मोन प्रोटीन होते है। परन्तु सभी प्रोटीन हॉर्मोन नहीं होते हैं।
Hormone endocrine gland द्वारा श्रावित होता है यह हमारे शरीर के विभिन्न क्रियाओं पर नियंत्रण करता है।
Enzyme Exocrine gland द्वारा श्रावित होता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
अलसी की खल (linseed cake) निम्नलिखित काम में आती है-
A) धोने के काम में
B) पशुओं को खिलाने में
C) नवजात को खिलाने में
D) पटाखों को भरने में
Related Questions - 3
एथिल ऐल्कोहॉल को पीने के लिए अनुपयुक्त बनाने के लिए इसमें निम्नलिखित मिलाया जाता है-
A) पोटैशियम सायनाइड
B) मेथिल ऐल्कोहॉल
C) क्लोरोफार्म
D) पोटैशियम क्लोराइड
Related Questions - 4
विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है -
A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।
Related Questions - 5
एंसिटिल सेलिसिलिक अम्ल आमतौर पर निम्नलिखित काम में लाया जाता है -
A) आंसू गैस
B) उर्वरक
C) पीड़ा हर
D) शामक औषध (sedative)