Question :

‘मैग्नीशियम का दूध’ रासायनिक तौर पर निम्नलिखित होता है-


A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
B) सोडियम बाइकार्बोनेट
C) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
D) मैग्नीशियम हाइड्रोऑक्साइड

Answer : D

Description :


मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड Mg (OH)2 को मैग्नीशियम का दूध (milk of Magnesia) कहा जाता है। यह पेट में अम्लता को दूर करने में दवा के रुप में प्रयुक्त होता है।


Related Questions - 1


आदर्श गैस की ऊर्जा आधारित होती है-


A) दाब पर
B) आयतन पर
C) तापमान पर
D) मोल की संख्या पर

View Answer

Related Questions - 2


प्राकृतिक कवक नाशक का एक उदाहरण है-


A) फ्यूरेलक्सिल
B) व्येरॉन
C) फोल्पेट
D) कार्बोक्सिन

View Answer

Related Questions - 3


90 किग्राᵒ पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा है-


A) 30 किग्राᵒ
B) 90 किग्राᵒ
C) 45 किग्राᵒ
D) 80 किग्राᵒ

View Answer

Related Questions - 4


सामान्य वायु के नमूने में उपस्थित नहीं होने वाली गैस है -


A) निऑन
B) क्लोरीन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) हीलियम

View Answer

Related Questions - 5


रासायनिक यौगिक के मूलानुपाती सूत्र (Empirical formula) व आण्विक सूत्र परस्पर निम्न प्रकार से संबंधित हैं -


A) मूलानुपाती सूत्र = n × आण्विक सूत्र
B) आण्विक सूत्र = मूलानुपाती सूत्र / n
C) आण्विक सूत्र = n × मूलानुपाती सूत्र
D) आण्विक सूत्र = n + मूलानुपाती सूत्र

View Answer