Question :

‘मैग्नीशियम का दूध’ रासायनिक तौर पर निम्नलिखित होता है-


A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
B) सोडियम बाइकार्बोनेट
C) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
D) मैग्नीशियम हाइड्रोऑक्साइड

Answer : D

Description :


मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड Mg (OH)2 को मैग्नीशियम का दूध (milk of Magnesia) कहा जाता है। यह पेट में अम्लता को दूर करने में दवा के रुप में प्रयुक्त होता है।


Related Questions - 1


भारी जल में-


A) वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है
B) खनिज तथा लवण अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं
C) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है
D) कार्बनिक अपद्रव्य (impurities) होते है।

View Answer

Related Questions - 2


पैट्रोलियम पाया जाता है-


A) आग्नेय शैलों में
B) अवसादी शैलों में
C) कायांतरी (metamorphic) शैलों में
D) कच्छ (marshy) भूमि में

View Answer

Related Questions - 3


सर्विस स्टेशनों पर मोटरकारों की, की जाने वाली ‘प्रदूषण जाँच’ द्वारा निम्नांकित में से किसकी जाँच व अनुमान किया जाता है?


A) सीसा व कार्बन कण
B) नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड
C) कार्बन मोनोक्साइड
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -


A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय

View Answer

Related Questions - 5


हरे फलों को पकाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है -


A) एथिलीन
B) इथेन
C) कार्बन मोनोऑक्साइड
D) ऐसीटिलीन

View Answer