Question :
A) मुदु जल
B) भारी जल
C) कठोर जल
D) खनिज जल
Answer : C
आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है-
A) मुदु जल
B) भारी जल
C) कठोर जल
D) खनिज जल
Answer : C
Description :
आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कठोर जल कहलाता है।
जल की कठोरता दो प्रकार की होती है।
अस्थायी कठोरता- इसमें कैल्शियम या मैग्नेशियम के बाईकार्बोनेट (HCO3) घुले होते हैं। इस जल को उबालकर एवं चूना का जल मिलाकर जल की अस्थायी कठोरता दूर की जाती है।
स्थायी कठोरता- जल में कैल्शियम का मैग्नेशियम के क्लोराइड या सल्फेट के कारण स्थायी कठोरता होती है। यह कठोरता आसवन विधि द्वारा दूर की जाती है।
सोडियम कार्बोनेट (Na2 CO3) जल की अस्थायी एवं स्थायी दोनों कठोरता दूर करता है।
भारी जल (D2O) का उपयोग परमाणु रिएक्टर में मंदक के रुप में होता है इसका अणुभार 20 होता है।
Related Questions - 1
मैग्नीशिया मुख्य उपयोग है-
A) मृदुविरेचक (mild laxative)
B) प्रतिरोधी
C) प्रतिजैविक
D) पीड़ाहारी
Related Questions - 2
Related Questions - 3
N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है-
A) 63.5 लीटर
B) 10 × 10-5 लीटर
C) 22.4 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
दो विलयनों का कब आइसोटोनिक (isotonic) कहा जाता है ?
A) उनका परासरण (osmotic) दाब समान हो
B) उनकी सांद्रता बराबर हो
C) उनमें एक ही विलेय घुले हों
D) उनका वाष्प दाब समान हो
Related Questions - 5
सबसे बुरा वायु प्रदूषण होता है-
A) धुंआ से
B) सल्फर डाइऑक्साइड से
C) कार्बन डाइऑक्साइड से
D) कार्बन मोनोऑक्साइड से