आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है-
A) मुदु जल
B) भारी जल
C) कठोर जल
D) खनिज जल
Answer : C
Description :
आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कठोर जल कहलाता है।
जल की कठोरता दो प्रकार की होती है।
अस्थायी कठोरता- इसमें कैल्शियम या मैग्नेशियम के बाईकार्बोनेट (HCO3) घुले होते हैं। इस जल को उबालकर एवं चूना का जल मिलाकर जल की अस्थायी कठोरता दूर की जाती है।
स्थायी कठोरता- जल में कैल्शियम का मैग्नेशियम के क्लोराइड या सल्फेट के कारण स्थायी कठोरता होती है। यह कठोरता आसवन विधि द्वारा दूर की जाती है।
सोडियम कार्बोनेट (Na2 CO3) जल की अस्थायी एवं स्थायी दोनों कठोरता दूर करता है।
भारी जल (D2O) का उपयोग परमाणु रिएक्टर में मंदक के रुप में होता है इसका अणुभार 20 होता है।
Related Questions - 1
रेफ्रीजरेटर में प्रशीतलक का काम करने वाला द्रव है -
A) द्रवीय कार्बनडाइऑक्साइड
B) द्रवीय नाइट्रोजन
C) द्रवीय अमोनिया
D) अति शीतल जल
Related Questions - 2
गन्ने की शक्कर को ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में जल अपघटित करने वाला एन्जाइम है -
A) लाइपेज
B) इनवर्टेज
C) जायमेज
D) डाइस्टेज
Related Questions - 3
निर्जलीकरण के दौरान, शरीर से कम हो जाने वाला पदार्थ है -
A) शर्करा
B) सोडियम क्लोराइड
C) कैल्सियम फॉस्फेट
D) पोटैशियम क्लोराइड
Related Questions - 4
तारपीन का तेल निम्नलिखित लकड़ी से निकाला जाता है-
A) जनीटम (Gnetum)
B) माइकास (mycas)
C) सीड्रस (Cedrus)
D) पाइन (Pine)
Related Questions - 5
एन्जाइमों की वह प्रमुख विशेषता जो उन्हें कार्बनिक संश्लेषण में लोकप्रिय बनाती है-
A) सुलभता
B) जटिल प्रकृति
C) विशिष्टता
D) स्थायित्व