आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है-
A) मुदु जल
B) भारी जल
C) कठोर जल
D) खनिज जल
Answer : C
Description :
आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कठोर जल कहलाता है।
जल की कठोरता दो प्रकार की होती है।
अस्थायी कठोरता- इसमें कैल्शियम या मैग्नेशियम के बाईकार्बोनेट (HCO3) घुले होते हैं। इस जल को उबालकर एवं चूना का जल मिलाकर जल की अस्थायी कठोरता दूर की जाती है।
स्थायी कठोरता- जल में कैल्शियम का मैग्नेशियम के क्लोराइड या सल्फेट के कारण स्थायी कठोरता होती है। यह कठोरता आसवन विधि द्वारा दूर की जाती है।
सोडियम कार्बोनेट (Na2 CO3) जल की अस्थायी एवं स्थायी दोनों कठोरता दूर करता है।
भारी जल (D2O) का उपयोग परमाणु रिएक्टर में मंदक के रुप में होता है इसका अणुभार 20 होता है।
Related Questions - 1
चट्टानों पर से गुजरने के बाद जल निम्नलिखित में से क्या घुल जाने से कठोर हो जाता है ?
A) कैल्सियम कार्बोनेट
B) सोडियम क्लोराइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम फॉस्फेट
Related Questions - 2
शैलों तथा खनिजों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है -
A) सिलिकन
B) कार्बन
C) हाइड्रोजन
D) सोना
Related Questions - 3
कार्बन का कौन सा अपरुप एक ठोस/दृढ़ त्रि-आयामी संरचना में होता है?
A) ग्रैफाइट
B) फुलेरिन
C) डायमंड
D) कार्बन ब्लेक
Related Questions - 4
निम्न में से कौन सी धातु आतिशबाजी में चमकीला श्वेत प्रकाश उत्पन्न करने मे प्रयुक्त होती है?
A) चाँदी
B) एल्यूमिनियम
C) मैग्नीशियम
D) सोडियम
Related Questions - 5
स्टाइरीन नामक रसायन का उपयोग निम्नलिखित औद्योगिक उत्पादन में होता है-
A) औषधि
B) रंजक
C) प्लास्टिक
D) कीटनाशक