आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है-
A) मुदु जल
B) भारी जल
C) कठोर जल
D) खनिज जल
Answer : C
Description :
आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कठोर जल कहलाता है।
जल की कठोरता दो प्रकार की होती है।
अस्थायी कठोरता- इसमें कैल्शियम या मैग्नेशियम के बाईकार्बोनेट (HCO3) घुले होते हैं। इस जल को उबालकर एवं चूना का जल मिलाकर जल की अस्थायी कठोरता दूर की जाती है।
स्थायी कठोरता- जल में कैल्शियम का मैग्नेशियम के क्लोराइड या सल्फेट के कारण स्थायी कठोरता होती है। यह कठोरता आसवन विधि द्वारा दूर की जाती है।
सोडियम कार्बोनेट (Na2 CO3) जल की अस्थायी एवं स्थायी दोनों कठोरता दूर करता है।
भारी जल (D2O) का उपयोग परमाणु रिएक्टर में मंदक के रुप में होता है इसका अणुभार 20 होता है।
Related Questions - 1
लोहा का एक ग्राम परमाणु का अर्थ है-
A) 1.0 ग्राम लोहा
B) 55.8 ग्राम लोहा
C) 55.8 परमाणु द्रव्यमान इकाई (amu)
D) 111.6 ग्राम लोहा
Related Questions - 2
ऐसबेस्टेस कारखानों में काम करने वाले मनुष्य वायु प्रदूषण के शिकार बनते हैं। उनके शरीर का सबसे अधिक प्रभावित होने वाला भाग है -
A) आंख
B) गला
C) फेफड़े
D) त्वचा
Related Questions - 3
साधारण विसंक्रामक के रुप में और गर्भ निरोधक के घटक के रुप में काम आने वाला रसायन है-
A) ऐसीटोन
B) सल्फर
C) पैराफॉर्मेल्डीहाइड
D) बैंजोइक अम्ल
Related Questions - 4
कार्बोमेट कीटनाशी के उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल निम्नलिखित होता है-
A) मिथाइल आइसोसायनेट
B) यूरिया
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) क्लोरोबैन्जीन
Related Questions - 5
ज्वरान्तक (antipyretic) वह दवा है जो
A) शरीर के ताप को कम करती है
B) शरीर के ताप को बढ़ाती है
C) संक्रमण दूर करती है
D) विषाणु के आक्रमण से बचाती है