Question :

जल का शुद्धतम रुप है -


A) समुद्र का जल
B) वर्षा का जल
C) नल का जल
D) आंसू का जल

Answer : B

Description :


जल का शुद्धतम रूप वर्षा का जल है|


Related Questions - 1


दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?


A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे

View Answer

Related Questions - 2


किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-

 

I. परमाणु द्रव्यमान

 

II. परमाणु संख्या

 

III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास


A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित पदार्थों में से विस्फोटक के रुप में काम आने वाला पदार्थ है -


A) डी.डी.टी.
B) ओजोन
C) टी.एन.टी.
D) पैरासिटामोल

View Answer

Related Questions - 4


हिंगुल (cinnabar) _______ का अशुद्ध अयस्क है -


A) तांबा (Cu)
B) लोहा (Fe)
C) पारा (Hg)
D) सीसा (Pb)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए

 

I. प्रोटीन

 

II. इन्टरफेरॉन

 

III.  कार्बोहाइड्रेट

 

उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-


A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II

View Answer