Question :

pH प्रदर्शित करता है -


A) विलयन का तापमान
B) विलयन का वाष्प दाब
C) विलयन की अम्लता तथा क्षारकता
D) विलयन की आयनी शक्ति

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किसी धातु का किसी रसायन तथा ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर उसमें जंग लगने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?


A) ऑक्सीडेसन
B) कोरोजन
C) परत निर्माण
D) पास्चुराइजेसन

View Answer

Related Questions - 2


एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्यायें समान नहीं हो सकती। यह नियम निम्न वैज्ञानिक से सम्बन्धित है-


A) हुण्ड
B) पाउली
C) फैराडे
D) आरहेनियस

View Answer

Related Questions - 3


घरेलू प्रयोग में शुद्ध रुप में अथवा मिश्रधातु के रुप में काम में लाई जाने वाली सर्वाधिक सामान्य धातु है -


A) एल्युमिनियम
B) लोहा
C) तांबा
D) जस्ता

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन सी धातु आतिशबाजी में चमकीला श्वेत प्रकाश उत्पन्न करने मे प्रयुक्त होती है?


A) चाँदी
B) एल्यूमिनियम
C) मैग्नीशियम
D) सोडियम

View Answer

Related Questions - 5


जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।

 

I. हॉर्मोन

 

II. एन्जाइम

 

III. लिपिड

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?


A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III

View Answer