Question :

जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-


A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी

Answer : D

Description :


जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा ठंडी हो जाएगी।


Related Questions - 1


प्राकृतिक न्यूक्लीक अम्ल में ऐसे कार्बनिक क्षारकों के युग्म जो हाइड्रोजन आबंध से जुड़े हैं-


A) ग्वानीन तथा साइटोसीन
B) ग्वानीन तथा थायमीन
C) ऐडेनीन तथा थायमीन
D) यूरेसिल तथा थायमीन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख बायल नियम को प्रदर्शित करता है?


A) image
B) image
C) image
D) image

View Answer

Related Questions - 3


ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है-


A) ताप-सुनम्य (thermoplastic)
B) तापस्थापी (thermostat)
C) रासायनिक यौगिक
D) बहुलक

View Answer

Related Questions - 4


मिश्रण के घटकों के क्वथनांकों की भिन्नता का उपयोग करते हुए किसी मिश्रण के घटकों को अलग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित कहलाती है-


A) भंजक आसवन
B) प्रतिस्थापन
C) प्रभाजी आसवन
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 5


जल आपूर्ति के लिए जल का शोधन (purification) निम्नलिखित प्रक्रिया से होता है -


A) क्लोरीनीकरण
B) आसवन
C) फिल्टरन
D) निस्तारण

View Answer