Question :

जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-


A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी

Answer : D

Description :


जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा ठंडी हो जाएगी।


Related Questions - 1


कॉस्टिक सोडा के विलयन को अलसी (linseed) के तेल के साथ गरम करने से बने यौगिक को निम्नलिखित की तरह काम में लाया जा सकता है -


A) ईधन
B) उर्वरक
C) साबुन
D) प्लास्टिक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित से कैंसर होने की संभावना अधिक है-

 

1. भारी जल

 

2.एक्स-रे

 

3. तेल-शोधक कारखाने

 

4. रंजक व पेन्ट

 

सही उत्तर है-


A) केवल 2
B) 1, 2 व 3
C) 1, 2, 3 व 4
D) 1, 3 व 4

View Answer

Related Questions - 3


कठोर जल को उबालने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले विद्युत उपकरण के तापन अवयव (heating element) पर जमने वाली सफेद परत में क्या होता है ?


A) शर्करा
B) सामान्य लवण
C) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम का लवण
D) सोडियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 4


श्वसन प्रक्रम में वायु के जिस घटक का प्रयोग होता है वह है -


A) नाइट्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) अक्रिय गैस

View Answer

Related Questions - 5


प्लास्टर ऑफ पेरिस हैं-


A) CaSO4.5H2O
B) CaSO4.2H2O
C) CaSO4.1/2H2O
D) CaSO4.MgO

View Answer