Question :

‘ऐक्वा रेजीया’ निम्नलिखित का मिश्रण है-


A) HCI तथा H2SO4
B) HCI तथा NHO3
C) HCI तथा HBr
D) HCI तथा HF

Answer : B

Description :


तीन भाग HCI तथा एक भाग HNO3 के मिश्रण को ऐक्वा रेजीया (Aqua regia) कहते है।


Related Questions - 1


काष्ठ कोयला बनाने के लिए लकड़ी _________जलाते हैं।


A) वायु की उपस्थिति में
B) शुद्ध ऑक्सीजन का उपस्थिति में
C) वायु की अनुपस्थिति में
D) नाइट्रोजन और अक्रिय गैसों की उपस्थिति में

View Answer

Related Questions - 2


जल आपूर्ति के लिए जल का शोधन (purification) निम्नलिखित प्रक्रिया से होता है -


A) क्लोरीनीकरण
B) आसवन
C) फिल्टरन
D) निस्तारण

View Answer

Related Questions - 3


रासायनिक रुप से इन्सुलिन ________________ है-


A) कार्बोहाईड्रेट
B) पेप्टाइड
C) न्यूक्लियोसाइड
D) ऑलिगोसैकेराइड

View Answer

Related Questions - 4


जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-


A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी

View Answer

Related Questions - 5


विष खा लेने पर या बिमारी के प्रभाव को रोकने के लिए दिया जाने वाला औषधीय पदार्थ कहलाता है-


A) प्रतिरक्षी
B) प्रतिजन (antigen)
C) प्रतिविष (antidote)
D) प्रतिजैविक

View Answer