प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त दूध में पाए जाने वाले अन्य पौष्टिक तत्व है-
1. कैल्सियम
2. पोटैशियम
3. लोहा
4. कोबॉल्ट
सही उत्तर है-
A) 1, 2 और 4
B) 1, 3 और 4
C) 2, 3 और 4
D) 1, 2 और 3
Answer : D
Description :
प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त दूध में कैल्सियम, पोटैशियम एवं लोहा पाये जाने वाले अन्य पौष्टिक तत्व है।
दूध में पाए जाने वाले तत्व-
प्रति 100 ग्राम दूध में-
कुल वसा-3.9 ग्राम, कोलस्ट्रॉल-5%, सोडियम-44 mg, पोटेशियम-150 mg, कार्बोहाइड्रेड-5 ग्राम, प्रोटीन-3.2 ग्राम, कैल्शियम-150 mg, मैग्निशियम-10 mg।
Related Questions - 1
पर्यावरण का प्रदूषण करने वाली गैस है -
A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) सल्फर डाइऑक्साइड
D) भाप (steam)
Related Questions - 2
उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में निम्नलिखित बिमारियां होने की सम्भावना होती है-
1. हैजा
2. टाइफाइड
3. पीलिया
4. फ्लुओरोसिस
सही उत्तर है-
A) 1, 2 और 4
B) 1, 2 और 3
C) 2, 3 और 4
D) 1 और 3
Related Questions - 3
प्रतिदीप्त नली (fluorescent tube) में साधारणतया काम में लाए जाने वाले पदार्थ हैं -
A) सोडियम ऑक्साइड और आर्गन
B) सोडियम वाष्प और निऑन
C) पारद वाष्प और आर्गन
D) मर्क्यूरिक ऑक्साइड और निऑन
Related Questions - 4
अभ्रक क्या है ?
A) विद्युत तथा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक
B) ऊष्मा का खराब तथा विद्युत का अच्छा चालक
C) दोनों ऊष्मा तथा विद्युत का खराब चालक
D) ऊष्मा का अच्छा तथा विद्युत का खराब चालक
Related Questions - 5
कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 के कराने पर बनती है-
A) एथेन
B) मेथेन
C) प्रोपेन
D) एथिलीन