Question :

प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त दूध में पाए जाने वाले अन्य पौष्टिक तत्व है-

 

1. कैल्सियम

 

2. पोटैशियम

 

3. लोहा

 

4. कोबॉल्ट

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 4
B) 1, 3 और 4
C) 2, 3 और 4
D) 1, 2 और 3

Answer : D

Description :


प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त दूध में कैल्सियम, पोटैशियम एवं लोहा पाये जाने वाले अन्य पौष्टिक तत्व है।

 

दूध में पाए जाने वाले तत्व-

प्रति 100 ग्राम दूध में-

 

कुल वसा-3.9 ग्राम, कोलस्ट्रॉल-5%, सोडियम-44 mg, पोटेशियम-150 mg, कार्बोहाइड्रेड-5 ग्राम, प्रोटीन-3.2 ग्राम, कैल्शियम-150 mg, मैग्निशियम-10 mg।


Related Questions - 1


चूने के जल (lime water) में क्या होता है ?


A) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
B) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) कैल्सियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा लवण पानी में घुलनशील नहीं है?


A) K2CO3
B) BaCO3
C) CaCI2
D) NaSO4

View Answer

Related Questions - 3


टयूब लाइट में मुख्य रुप से गैस भरी होती है-


A) आर्गन + मीथेन
B) पारे की वाष्प + ऑगर्न
C) हीलियम + पारे की वाष्प
D) हीलियम + ऑगर्न

View Answer

Related Questions - 4


हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के जलीय विलयन का pH लगभग हो सकता है -


A) 2
B) 7
C) 12
D) 9

View Answer

Related Questions - 5


प्लास्टिक टेपरिकॉडर के टेपों पर लेपित (coated) किया जाने वाला पदार्थ है -


A) जिंक ऑक्साइड
B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
C) लोह सल्फेट
D) लोह ऑक्साइड

View Answer