Question :

एल्युमिनियम परक्लोरेट निम्नलिखित में काम आता है-


A) संकर नोदक (hybrid propellant)
B) ठोस नोदक
C) द्रव नोदक
D) द्विद्रव (biliquid) नोदक

Answer : A

Description :


एल्युमिनियम परक्लोरेट संकर नोदक (Hybrid Propellant) के काम में आता है।


Related Questions - 1


बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम कौन-सा है ?


A) कैल्सियम फॉस्फेट
B) सोडियम बाइकार्बोनेट
C) सोडियम क्लोराइड
D) सोडियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 2


जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।

 

I. हॉर्मोन

 

II. एन्जाइम

 

III. लिपिड

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?


A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 3


निक्षालन (leaching) प्रक्रम में शामिल है-


A) गाढ़े रंगों को हटाना
B) घुलनशील यौगिक को घोलना
C) वाष्पीकरण
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 4


जल के प्राप्त गुणधर्म है-

 

I. यह चुम्बक द्वारा आकर्षित होता है।

 

II. यह विद्युत का बहुत अच्छा चालक है।

 

III. इसमें ऑक्सीजन परमाणु के विपरीत दिशा में हाइड्रोजन के साथ ध्रुवीय सहसंयोजक आबंध हैं जिसकी वजह से अणु रैखिक है।


A) I, II, व III
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) केवल II

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में से कौन-सी गैस का आवरण, सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता है?


A) ओजोन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रोजन

View Answer