Question :

दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?


A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे

Answer : B

Description :


दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही प्रकार के छेद किये जाते हैं तब ग्राह्मम के विसरण के नियम के अनुसार हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा पहले संकुचित होगा।


Related Questions - 1


तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है। यह नियम कहा जाता है-


A) आवोगाद्रो नियम
B) बॉयल का नियम
C) चार्ल्स नियम
D) गै-लुसैक-नियम

View Answer

Related Questions - 2


गैस एजेन्सियों के द्वारा दिए जाने वाले सिलेन्डरों में रसोई गैस का रुप क्या है ?


A) तरल
B) गैसीय
C) ठोस
D) विलयन

View Answer

Related Questions - 3


जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -


A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय

View Answer

Related Questions - 4


गैस वेल्डन में सामान्यतः प्रयुक्त लौ है-


A) उदासीन
B) ऑक्सीकारक
C) कार्बुरक
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


सागर में पर्याप्त मात्रा में मिलने वाला विशेष न्यूनताजन्य रोगों में दिया जाने वाला पदार्थ है -


A) फ्लूओरीन
B) सोडियम क्लोराइड
C) लोहा
D) आयोडीन

View Answer