Question :

दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?


A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे

Answer : B

Description :


दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही प्रकार के छेद किये जाते हैं तब ग्राह्मम के विसरण के नियम के अनुसार हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा पहले संकुचित होगा।


Related Questions - 1


जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे कहते हैं-


A) क्वथनांक
B) गलनांक
C) त्रिक बिन्दू (triple point)
D) हिमांक

View Answer

Related Questions - 2


एक तत्व XCI3 X2O5 और Ca3X2सूत्र वाले यौगिक बनाता है, लेकिन xCI5 नहीं बनाता है निम्नलिखित से कौन-सा तत्व x हो सकता है?


A) B
B) AI
C) N
D) P

View Answer

Related Questions - 3


लोहे के पाइपों को संक्षारण से बचाने के लिए उसके ऊपर जस्ते की परतें चढ़ाई जाती हैं। इस प्रक्रिया को कहते हैं-


A) एलेक्ट्रोप्लेटिंग (electroplating)
B) तापानुशीतन (annealing)
C) गैल्वेनीकरण (galvanization)
D) वल्कनीकरण (vulcanization)

View Answer

Related Questions - 4


रिबोफ्लाविन है-


A) विटामिन
B) पौधा
C) प्रतिजैविक
D) रंजक

View Answer

Related Questions - 5


फ्लिंट (flint) कांच में होता है-


A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट

View Answer