Question :

दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?


A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे

Answer : B

Description :


दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही प्रकार के छेद किये जाते हैं तब ग्राह्मम के विसरण के नियम के अनुसार हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा पहले संकुचित होगा।


Related Questions - 1


कपड़े धोने वाला सोडा क्या है ?


A) सोडियम क्लोराइड
B) जलयोजित सोडियम कार्बोनेट
C) सोडियम बाइकार्बोनेट
D) कैल्शियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 2


पादप वृद्धि नियामक का उदाहरण है-


A) इन्डोलऐटीक अम्ल
B) प्रोपेक्लोर
C) एमिटसोल
D) पैराक्वैट

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित खाद्य पदार्थो के बारे में विचार कीजिए-

 

I. पनीर

 

II. शर्करा

 

III.  सिरका

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से खाद्य पदार्थ किण्वन प्रौद्योगिकी द्वारा प्राप्त होते हैं?


A) I और III
B) I और II
C) II और III
D) I, II और III

View Answer

Related Questions - 4


ब्रेड बनाने में गूंधा हुआ आटा निम्नलिखित के कारण फूलता है -


A) पकाने की प्रक्रिया में ऊष्मा की क्रिया
B) गूंधे हुए आटे में कोशिका (capillary) क्रिया
C) गूंधने के काम में लाए जाने वाले पानी का वाष्पीकरण
D) किण्वन प्रक्रम के दौरान बनने वाली कार्बन डाइऑक्साइड की मोचन क्रिया

View Answer

Related Questions - 5


अम्ल वर्षा मुख्यतया किस गैस के कारण होती हैं?


A) N2
B) CO2
C) SO2
D) CO

View Answer