Question :

दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?


A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे

Answer : B

Description :


दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही प्रकार के छेद किये जाते हैं तब ग्राह्मम के विसरण के नियम के अनुसार हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा पहले संकुचित होगा।


Related Questions - 1


मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-


A) प्रोटीन
B) जल
C) वसा
D) प्लाज्मा

View Answer

Related Questions - 2


सभी अम्लों में सबसे अधिक समान तत्व है-


A) हाइड्रोजन
B) क्लोरीन
C) ऑक्सीकरण
D) गंधक

View Answer

Related Questions - 3


गैस टरबाइन आधारित है-


A) कार्नो चक्र पर
B) रैनकाइन चक्र पर
C) ब्रेटान चक्र पर
D) किरचॉफ चक्र पर

View Answer

Related Questions - 4


‘गुब्बारे’ में कौन-सी गैस भरी जाती है?


A) हाइड्रोजन
B) आर्गन गैस
C) हीलियम
D) ऑक्सीजन

View Answer

Related Questions - 5


बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

View Answer