Question :
A) एलेक्ट्रोप्लेटिंग (electroplating)
B) तापानुशीतन (annealing)
C) गैल्वेनीकरण (galvanization)
D) वल्कनीकरण (vulcanization)
Answer : C
लोहे के पाइपों को संक्षारण से बचाने के लिए उसके ऊपर जस्ते की परतें चढ़ाई जाती हैं। इस प्रक्रिया को कहते हैं-
A) एलेक्ट्रोप्लेटिंग (electroplating)
B) तापानुशीतन (annealing)
C) गैल्वेनीकरण (galvanization)
D) वल्कनीकरण (vulcanization)
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निम्न में से कौन सी धातु आतिशबाजी में चमकीला श्वेत प्रकाश उत्पन्न करने मे प्रयुक्त होती है?
A) चाँदी
B) एल्यूमिनियम
C) मैग्नीशियम
D) सोडियम
Related Questions - 2
वायुमंडल में जलने में सहायता देने वाली गैस है -
A) नाइट्रोजन
B) हीलियम
C) ऑक्सीजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Related Questions - 3
फोटोग्राफी में काम आने वाला हाइपो का रासायनिक रुप है -
A) सिल्वर ब्रोमाइड
B) सोडयम थायोसल्फेट
C) सोडियम फॉस्फेट
D) सिल्वर नाइट्रेट
Related Questions - 4
वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-
I. आनुवंशिक इंजीनियरी
II. क्राउन ईथर का संश्लेषण
III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन
उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-
A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III
Related Questions - 5
चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-
A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा