Question :

सोडा वाटर क्या है?


A) एक निलम्बन
B) एक परिक्षेपण
C) एक कोलॉइड
D) एक विलयन

Answer : C

Description :


सोडा वाटर एक कोलॉइड है।

 

ऐसा घोल जिसमें परिक्षेपित कणों का आकार 10-5 cm से 10-7 होता है। कोलाइड कहलाता है।

Ex. रक्त स्याही गोद, दूध इसमें विलेय के कणों को नग्न आँखों से नहीं देखा जा सकता है।


Related Questions - 1


पौधों के लिए सबसे अच्छा उर्वरक है -


A) कम्पोस्ट
B) अमोनियम सल्फेट
C) सुपर फॉस्फेट ऑफ लाइम
D) यूरिया

View Answer

Related Questions - 2


ऊर्जा का अ-परम्परागत स्त्रोत है


A) कोयला
B) यूरेनियम
C) पेट्रोलियम
D) सौर

View Answer

Related Questions - 3


कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -


A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)

View Answer

Related Questions - 4


काष्ठ कोयला बनाने के लिए लकड़ी _________जलाते हैं।


A) वायु की उपस्थिति में
B) शुद्ध ऑक्सीजन का उपस्थिति में
C) वायु की अनुपस्थिति में
D) नाइट्रोजन और अक्रिय गैसों की उपस्थिति में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित पदार्थों में से विस्फोटक के रुप में काम आने वाला पदार्थ है -


A) डी.डी.टी.
B) ओजोन
C) टी.एन.टी.
D) पैरासिटामोल

View Answer