Question :

सोडा वाटर क्या है?


A) एक निलम्बन
B) एक परिक्षेपण
C) एक कोलॉइड
D) एक विलयन

Answer : C

Description :


सोडा वाटर एक कोलॉइड है।

 

ऐसा घोल जिसमें परिक्षेपित कणों का आकार 10-5 cm से 10-7 होता है। कोलाइड कहलाता है।

Ex. रक्त स्याही गोद, दूध इसमें विलेय के कणों को नग्न आँखों से नहीं देखा जा सकता है।


Related Questions - 1


पॉलिथीन का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित के बहुलकीकरण द्वारा होता है-


A) मेथैन
B) एथेन
C) एथिलीन
D) स्टाइरीन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन बड़े शहरों की वायु को प्रदूषित करता है?


A) कॉपर
B) लेड
C) क्रोमियम
D) कॉपर ऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन सही है?


A) pH = log 1/[H+][OH-]
B) pH = log [H+]
C) pH = -log [H+][OH-]
D) pH = -log[H+]

View Answer

Related Questions - 4


लॉफिंग गैस है-


A) NO
B) CO
C) N2O
D) SO2

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित से कैंसर होने की संभावना अधिक है-

 

1. भारी जल

 

2.एक्स-रे

 

3. तेल-शोधक कारखाने

 

4. रंजक व पेन्ट

 

सही उत्तर है-


A) केवल 2
B) 1, 2 व 3
C) 1, 2, 3 व 4
D) 1, 3 व 4

View Answer