Question :

सोडा वाटर क्या है?


A) एक निलम्बन
B) एक परिक्षेपण
C) एक कोलॉइड
D) एक विलयन

Answer : C

Description :


सोडा वाटर एक कोलॉइड है।

 

ऐसा घोल जिसमें परिक्षेपित कणों का आकार 10-5 cm से 10-7 होता है। कोलाइड कहलाता है।

Ex. रक्त स्याही गोद, दूध इसमें विलेय के कणों को नग्न आँखों से नहीं देखा जा सकता है।


Related Questions - 1


प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा (smog) के उत्पाद है

 

1. परऑक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट

 

2. कार्बन मोनोऑक्साइड

 

3. ओजोन

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 2
C) 2 और 3
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में साधारणतया इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है ?


A) इस्पात
B) पीतल
C) कॉस्य
D) तांबा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित में से 20 न्यूट्रॉन 18 इलेक्ट्रॉन वाला कण कौन-सा है?


A) 17CI37
B) 18Ar38
C) 19K39
D) 16S36

View Answer

Related Questions - 4


किसी धातु का किसी रसायन तथा ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर उसमें जंग लगने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?


A) ऑक्सीडेसन
B) कोरोजन
C) परत निर्माण
D) पास्चुराइजेसन

View Answer

Related Questions - 5


इंटरफेरॉन निम्नलिखित का संदमन करता है-


A) जीवाणु
B) विषाणु
C) रोगाणु (microbes)
D) कवक

View Answer