Question :

ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं-


A) समायववी
B) समन्यूट्रॉनिक
C) समस्थानिक
D) समभारिक

Answer : D

Description :


ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो समभारिक कहलाते हैं।

 

ऐसे तत्व जिनका परमाणु संख्या समान किन्तु द्रव्यमान संख्या भिन्न-भिन्न हो समस्थानिक कहलाता है।

 

वैसे यौगिक जिनका अणुसूत्र समान किन्तु संरचना सूत्र एवं गुण सूत्र भिन्न-भिन्न हो समावयवी कहलाते हैं और ऐसी घटना को समावयवता कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में साधारणतया इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है ?


A) इस्पात
B) पीतल
C) कॉस्य
D) तांबा

View Answer

Related Questions - 2


N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है-


A) 63.5 लीटर
B) 10 × 10-5 लीटर
C) 22.4 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा लवण पानी में घुलनशील नहीं है?


A) K2CO3
B) BaCO3
C) CaCI2
D) NaSO4

View Answer

Related Questions - 4


तरंग और कण दोनों ही की प्रकृति दर्शाने वाले कण हैं-


A) प्रोटोन
B) इलेक्ट्रॉन
C) मेसॉन
D) न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 5


डी.एन.ए. में निम्नलिखित इकाई होती है-


A) ग्लूकोज
B) सूक्रोज
C) फ्रक्टोज
D) डिऑक्सीराइबोज

View Answer