ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं-
A) समायववी
B) समन्यूट्रॉनिक
C) समस्थानिक
D) समभारिक
Answer : D
Description :
ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो समभारिक कहलाते हैं।
ऐसे तत्व जिनका परमाणु संख्या समान किन्तु द्रव्यमान संख्या भिन्न-भिन्न हो समस्थानिक कहलाता है।
वैसे यौगिक जिनका अणुसूत्र समान किन्तु संरचना सूत्र एवं गुण सूत्र भिन्न-भिन्न हो समावयवी कहलाते हैं और ऐसी घटना को समावयवता कहते हैं।
Related Questions - 1
अभ्रक क्या है ?
A) विद्युत तथा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक
B) ऊष्मा का खराब तथा विद्युत का अच्छा चालक
C) दोनों ऊष्मा तथा विद्युत का खराब चालक
D) ऊष्मा का अच्छा तथा विद्युत का खराब चालक
Related Questions - 2
सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-
A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से
Related Questions - 3
पानी की अस्थायी कठोरता को किसका प्रयोग करके दूर किया जा सकता है?
A) Ca(OH)2
B) CaCO3
C) HCI
D) CaCI2
Related Questions - 4
निम्नलिखित प्रतिदर्शों में से किसमे परमाणुओं की संख्या सबसे अधिक होती है?
A) 1.og पानी H2O
B) 1.og ब्यूटेन C4H10
C) 1.og नाइट्रोजन N2
D) 1.og रजत Ag
Related Questions - 5
कॉस्टिक सोडा के विलयन को अलसी (linseed) के तेल के साथ गरम करने से बने यौगिक को निम्नलिखित की तरह काम में लाया जा सकता है -
A) ईधन
B) उर्वरक
C) साबुन
D) प्लास्टिक