Question :

ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं-


A) समायववी
B) समन्यूट्रॉनिक
C) समस्थानिक
D) समभारिक

Answer : D

Description :


ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो समभारिक कहलाते हैं।

 

ऐसे तत्व जिनका परमाणु संख्या समान किन्तु द्रव्यमान संख्या भिन्न-भिन्न हो समस्थानिक कहलाता है।

 

वैसे यौगिक जिनका अणुसूत्र समान किन्तु संरचना सूत्र एवं गुण सूत्र भिन्न-भिन्न हो समावयवी कहलाते हैं और ऐसी घटना को समावयवता कहते हैं।


Related Questions - 1


लोहा का एक ग्राम परमाणु का अर्थ है-


A) 1.0 ग्राम लोहा
B) 55.8 ग्राम लोहा
C) 55.8 परमाणु द्रव्यमान इकाई (amu)
D) 111.6 ग्राम लोहा

View Answer

Related Questions - 2


किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-


A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है

View Answer

Related Questions - 3


सामान्य लवण कौन-सा है ?


A) सोडियम क्लोराइड
B) सोडियम बाइकार्बोनेट
C) मैग्नीशियम कार्बोनेट
D) कैल्सियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन बड़े शहरों की वायु को प्रदूषित करता है?


A) कॉपर
B) लेड
C) क्रोमियम
D) कॉपर ऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित तत्व से सर्वाधिक यौगिक बनते हैं-


A) हाइड्रोजन
B) कार्बन
C) ऑक्सीजन
D) नाइट्रोजन

View Answer