Question :

ग्रीन हाउस प्रभाव में पृथ्वी के वातावरण का गर्म होना, किसका कारण से होता है?


A) इन्फ्रारेड-किरणें
B) अल्ट्रावायलेट-रे
C) एक्स-रे
D) कॉस्मिक तरंगे

Answer : A

Description :


ग्रीन हाउस प्रभाव में पृथ्वी के वातावरण का गर्म होना इन्फ्रारेड-किरणें के कारण होता है।


Related Questions - 1


कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -


A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)

View Answer

Related Questions - 2


चट्टानों पर से गुजरने के बाद जल निम्नलिखित में से क्या घुल जाने से कठोर हो जाता है ?


A) कैल्सियम कार्बोनेट
B) सोडियम क्लोराइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम फॉस्फेट

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा (smog) के उत्पाद है

 

1. परऑक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट

 

2. कार्बन मोनोऑक्साइड

 

3. ओजोन

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 2
C) 2 और 3
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 4


विकृतीकृत (denatured) ऐल्कोहॉल


A) हेल्कोहॉल का एक अति-शुद्ध प्रकार है
B) यह पीने के लिए अनुपयुक्त होता है क्योंकि इसमें जहरीले पदार्थ होते हैं
C) इनमें रंगीन अपद्रव्य (impurities) होते है
D) इसका स्वाद मीठा होता है

View Answer

Related Questions - 5


मिश्रण के घटकों के क्वथनांकों की भिन्नता का उपयोग करते हुए किसी मिश्रण के घटकों को अलग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित कहलाती है-


A) भंजक आसवन
B) प्रतिस्थापन
C) प्रभाजी आसवन
D) फिल्टरन

View Answer