Question :
A) विटामिन बी
B) हॉर्मोन
C) आयोडीन
D) लोहा
Answer : A
बेरी-बेरी नामक रोग निम्नलिखित विटामिन की कमी से होता है-
A) विटामिन बी
B) हॉर्मोन
C) आयोडीन
D) लोहा
Answer : A
Description :
बेरी-बेरी नामक रोग विटामिन बी की कमी से होता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित से कैंसर होने की संभावना अधिक है-
1. भारी जल
2.एक्स-रे
3. तेल-शोधक कारखाने
4. रंजक व पेन्ट
सही उत्तर है-
A) केवल 2
B) 1, 2 व 3
C) 1, 2, 3 व 4
D) 1, 3 व 4
Related Questions - 2
एल्युमिनियम परक्लोरेट निम्नलिखित में काम आता है-
A) संकर नोदक (hybrid propellant)
B) ठोस नोदक
C) द्रव नोदक
D) द्विद्रव (biliquid) नोदक
Related Questions - 3
विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है -
A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित गैस के जलीय विलयन का तेज अम्लीय गुण होता है -
A) अमोनिया
B) फॉस्फीन
C) सल्फर डाइऑक्साइड
D) हाइड्रोजन सल्फाइड
Related Questions - 5
पेट्रोलियम में पाए जाने वाले हाइड्रोकार्बन के पृथक्करण में प्रायः यह प्रक्रिया अपनाई जाती है-
A) हाइड्रोजनीकरण
B) उत्प्रेरकी भंजन
C) प्रभाजी आसवन
D) बहुलकीकरण