Question :

कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?


A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


A. सभी एंजायम जीवित तंत्रों में प्रकार्यात्मक (functional) भूमिका निभाते हैं।

R. एंजायम में पेप्टाइड अनुबन्ध होता है।


A) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है
B) A और R दोनों ही सही हैं
C) A सही है और R गलत है
D) A और R दोनों सही हैं पर R, A की व्याख्या नहीं है

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?


A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं

View Answer

Related Questions - 3


जल में वाशिंग सोडा का घोल कहलाता है -


A) क्षारीय
B) उदासीन
C) अम्लीय
D) विरंजक

View Answer

Related Questions - 4


बिटुमेनी कोयला से कोक का उत्पादन निम्न प्रक्रम से होता है-


A) भंजन
B) संश्लेषण
C) प्रतिस्थापन
D) भंजन आसवन

View Answer

Related Questions - 5


नाइट्रिक अम्ल (95%) को इसके तनु विलयन (dilute solution) से निम्नलिखित विधि से प्राप्त किया जा सकता है-


A) वाष्पीकरण
B) आसवन
C) हिमीकरण
D) मैग्नीशियम नाइट्रेट के द्वारा निर्जलीकरण

View Answer