Question :

कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?


A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


टयूब लाइट में मुख्य रुप से गैस भरी होती है-


A) आर्गन + मीथेन
B) पारे की वाष्प + ऑगर्न
C) हीलियम + पारे की वाष्प
D) हीलियम + ऑगर्न

View Answer

Related Questions - 2


रसोई गैस किसका मिश्रण है ?


A) कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड
B) ब्यूटेन और प्रोपेन
C) मिथेन और एथिलीन
D) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन

View Answer

Related Questions - 3


पानी की अस्थायी कठोरता को किसका प्रयोग करके दूर किया जा सकता है?


A) Ca(OH)2
B) CaCO3
C) HCI
D) CaCI2

View Answer

Related Questions - 4


द्रव हाइड्रोकार्बन को कम आण्विक द्रव्यमान के गैसीय हाइड्रोकार्बन में निम्नलिखित प्रक्रम द्वारा परिवर्तित किया जाता है-


A) हाइड्रोजनीकरण
B) रिफॉर्मिग
C) भंजन
D) अपचयन

View Answer

Related Questions - 5


कैथोड किरणें हैं-


A) इलेक्ट्रॉनों की धारा
B) धनात्मक रुप से आवेशित कण की धारा
C) अनावेशित कणों की धारा
D) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

View Answer