Question :

कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?


A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भारत में उन स्थानों का क्रम जहां तांबा, सोना, लोहा तथा कोयला पाये जाते हैं इस प्रकार है -


A) कोलार, खेतड़ी, कुद्रेमुख, झरिया
B) झरिया, कोलार, कुद्रेमुख, खेतड़ी
C) कुद्रेमुख, झरिया, कोलार, खेतड़ी
D) खेतड़ी, कोलार, कुद्रेमुख, झरिया

View Answer

Related Questions - 2


लार मंड (स्टार्च) को जल अपघटित कर निम्नलिखित बनाता है -


A) ग्लूकोज
B) सूक्रोज
C) फ्रक्टोज
D) ऐसीटिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


आदर्श गैस की ऊर्जा आधारित होती है-


A) दाब पर
B) आयतन पर
C) तापमान पर
D) मोल की संख्या पर

View Answer

Related Questions - 4


हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है, इस प्रवृत्ति की समानता रखता है-


A) क्षार धातुओं से
B) अक्रिय गैसों से
C) क्षारीय मृदा धातुओं से
D) हैलोजनों से

View Answer

Related Questions - 5


प्राकृतिक रबर को अधिक मजबूत तथा प्रत्यस्थ (elastic) बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है -


A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) स्पंज
C) सल्फर
D) क्लोरीन

View Answer