Question :

मिश्र धातु इस्पात जंग को रोकने के लिए क्रोमियमयुक्त मिश्रधातु इस्पात कहलाता है-


A) पिटवां लोहा (wrought iron)
B) ढलवां लोहा
C) कठोर इस्पात
D) जंगरोधी इस्पात

Answer : D

Description :


मिश्र धातु इस्पात जंग को रोकने के लिए क्रोमियमयुक्त मिश्रधातु इस्पात जंगरोधी इस्पात कहलाता है।


Related Questions - 1


इंटरफेरॉन के प्रौद्योगिकीय उत्पादन में निम्नलिखित का उपयोग किया जाता है-


A) बेकर खमीर
B) पपेन (papain)
C) इंसुलिन
D) जीवाण्वीय कोशिकाएं

View Answer

Related Questions - 2


द्रवित पेट्रोलियम गैस के प्रमुख संघटक है-


A) मीथेन, इथेन, हेक्सेन
B) इथेन, हेक्सेन, ब्युटेन
C) ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन
D) मिथेन, ब्युटेन, हेक्सेन

View Answer

Related Questions - 3


लकड़ी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बनिक विलायक हैं-

 

I. एसीटोन

 

II. मेथैनॉल

 

III. एथानॉल

 

इन तीनों में से मुख्य हैं-


A) I, II और III
B) I और III
C) I और II
D) II और III

View Answer

Related Questions - 4


कृत्रिम तौर पर गैसोलीन उत्पादन के औद्योगिक प्रक्रम को कहते हैं -


A) साबात्ये और सेन्डेरेन्स (Sabatier and Senderen’s)
B) फ्रिडेल क्राफ्ट्स (Friedel-Crafts) अभिक्रिया
C) फिशर-ट्रॉप्श (Fischer-Tropsch) प्रक्रम
D) हाबर (Haber’s) प्रक्रम

View Answer

Related Questions - 5


बैट्रियों में इस्तेमाल होने वाला अम्ल है -


A) ऐसीटिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) सल्फ्यूरिक अम्ल
D) नाइट्रिक अम्ल

View Answer