Question :

मिश्र धातु इस्पात जंग को रोकने के लिए क्रोमियमयुक्त मिश्रधातु इस्पात कहलाता है-


A) पिटवां लोहा (wrought iron)
B) ढलवां लोहा
C) कठोर इस्पात
D) जंगरोधी इस्पात

Answer : D

Description :


मिश्र धातु इस्पात जंग को रोकने के लिए क्रोमियमयुक्त मिश्रधातु इस्पात जंगरोधी इस्पात कहलाता है।


Related Questions - 1


सोडा बाईकार्बोनेट आग को बुझाने में उपयोगी है क्योंकि


A) यह गर्म होने पर कार्बन डाइऑक्साइड में अपघटित हो जाता है जो आग को बुझाती है
B) यह आग के लिए कम्बल का काम करती है
C) यह जल उत्पन्न करती है जिससे आग बुझती है
D) यह झाग पैदा करती है जो आग बुझाता है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए

 

I. प्रोटीन

 

II. इन्टरफेरॉन

 

III.  कार्बोहाइड्रेट

 

उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-


A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II

View Answer

Related Questions - 3


गैसोलीन को निम्नलिखित से मिश्रित करके गैसोहॉल बनाते हैं -


A) मेथिल ऐल्कोहॉल
B) टेट्राएथिल लेड
C) एथिल ऐल्कोहॉल
D) ब्यूटेन

View Answer

Related Questions - 4


सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

View Answer

Related Questions - 5


कृत्रिम रेशम का निम्नलिखित नाम भी है-


A) रेयॉन
B) डेक्रॉन
C) रेशा कांच
D) नायलॉन

View Answer