Question :

मिश्र धातु इस्पात जंग को रोकने के लिए क्रोमियमयुक्त मिश्रधातु इस्पात कहलाता है-


A) पिटवां लोहा (wrought iron)
B) ढलवां लोहा
C) कठोर इस्पात
D) जंगरोधी इस्पात

Answer : D

Description :


मिश्र धातु इस्पात जंग को रोकने के लिए क्रोमियमयुक्त मिश्रधातु इस्पात जंगरोधी इस्पात कहलाता है।


Related Questions - 1


सभी अम्लों में सबसे अधिक समान तत्व है-


A) हाइड्रोजन
B) क्लोरीन
C) ऑक्सीकरण
D) गंधक

View Answer

Related Questions - 2


गैमेक्सीन के अन्य नाम है

 

I. बी.एच.सी.

 

II. लिंडेन

 

III. ऐल्ड्रिन

 

 इन तीनों में से


A) I तथा II सही हैं
B) I तथा III सही हैं
C) सारे सही हैं
D) II तथा III सही हैं

View Answer

Related Questions - 3


पानी और ‘चॉक’ (खड़िया) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है-


A) अवसादन द्वारा
B) वाष्पन द्वारा
C) आसवन द्वारा
D) निस्यन्दन द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


अक्रिय गैस परमाणुओं के सबसे बाहरी कक्ष में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?


A) चार
B) छः
C) आठ
D) दो

View Answer

Related Questions - 5


मॉर्फीन दवा का वर्गीकरण निम्न शीर्षक के अंतर्गत किया जाता है-


A) स्वापक (narcotics)
B) प्रतिजैविक
C) मलेरियारोधी
D) प्रतिरोधी

View Answer