Question :

मिश्र धातु इस्पात जंग को रोकने के लिए क्रोमियमयुक्त मिश्रधातु इस्पात कहलाता है-


A) पिटवां लोहा (wrought iron)
B) ढलवां लोहा
C) कठोर इस्पात
D) जंगरोधी इस्पात

Answer : D

Description :


मिश्र धातु इस्पात जंग को रोकने के लिए क्रोमियमयुक्त मिश्रधातु इस्पात जंगरोधी इस्पात कहलाता है।


Related Questions - 1


निम्नांकित में से कौन-सा क्षारीय ऑक्साइड है?


A) NeO5
B) Na2O
C) CO2
D) SO3

View Answer

Related Questions - 2


पेट्रोल में टेट्राएथिल लेड निम्नलिखित कारण से मिलाया जाता है -


A) इसे जमने से रोकने के लिए
B) इसके क्वथनांक को बढ़ाने के लिए
C) इसके प्रज्वलनांक या स्फुरांक (flash point) को बढ़ाने के लिए
D) इसके एन्टीनॉकिंग दर को बढ़ाने के लिए

View Answer

Related Questions - 3


लोहा का एक ग्राम परमाणु का अर्थ है-


A) 1.0 ग्राम लोहा
B) 55.8 ग्राम लोहा
C) 55.8 परमाणु द्रव्यमान इकाई (amu)
D) 111.6 ग्राम लोहा

View Answer

Related Questions - 4


ब्रेड बनाने में गूंधा हुआ आटा निम्नलिखित के कारण फूलता है -


A) पकाने की प्रक्रिया में ऊष्मा की क्रिया
B) गूंधे हुए आटे में कोशिका (capillary) क्रिया
C) गूंधने के काम में लाए जाने वाले पानी का वाष्पीकरण
D) किण्वन प्रक्रम के दौरान बनने वाली कार्बन डाइऑक्साइड की मोचन क्रिया

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी गैस सिगरेट लाइटर से निकलती है?


A) ब्यूटेन
B) मिथेन
C) प्रोपेन
D) रेडॉन

View Answer