Question :
A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) मेथैन
C) एथिलीन
D) ऐसीटिलीन
Answer : B
‘गोबर गैस’ में मुख्य रुप से होता है-
A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) मेथैन
C) एथिलीन
D) ऐसीटिलीन
Answer : B
Description :
मिथेन गैस गोबर गैस में मुख्य रुप से होता है।
Related Questions - 1
चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-
A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा
Related Questions - 2
किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-
A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है
Related Questions - 3
पानी और ‘चॉक’ (खड़िया) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है-
A) अवसादन द्वारा
B) वाष्पन द्वारा
C) आसवन द्वारा
D) निस्यन्दन द्वारा
Related Questions - 4
धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-
A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक
Related Questions - 5
बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को कहते हैं-
A) सुक्रोज
B) गन्ने की शर्करा
C) प्रतीप शर्करा
D) भूरी शर्करा