Question :

गोबर गैस’ में मुख्य रुप से होता है-


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) मेथैन
C) एथिलीन
D) ऐसीटिलीन

Answer : B

Description :


मिथेन गैस गोबर गैस में मुख्य रुप से होता है।


Related Questions - 1


कठोर जल साबुन के साथ अच्छी तरह से झाग क्यों नहीं देता ?


A) इसमें कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के कार्बोनेट होते हैं
B) यह अत्यधिक रंगीन होता है
C) इसमें निलंबित (suspended) अपद्रव्य (impurities) होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 2


दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?


A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे

View Answer

Related Questions - 3


वह रासायनिक अभिक्रीया जिसके घटित होने से ऊष्मा बनती है, कहलाती है -


A) उत्क्रमणीय अभिक्रीया
B) ऊश्माशोषी (endothermic) अभिक्रिया
C) तापीय अभिक्रिया
D) ऊष्माक्षेपी (exothermic) अभिक्रिया

View Answer

Related Questions - 4


मानव जाति के लिए ओजोन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह -


A) वायुमंडल में हाइड्रोजन छोड़ती है
B) पृथ्वी का तापमान बनाए रखती है
C) पराबैंगनी किरणों को रोकने के लिए एक रक्षा आवरण बनाती है
D) वायु में ऑक्सीजन छोड़ती है

View Answer

Related Questions - 5


अभ्रक (mica) का मुख्य उपयोग है -


A) इस्पात के कारखाने में
B) पैट्रोलियम शोधन में
C) बिजली उद्योग में
D) कांच और भांडकर्म (pottery) उद्योग में

View Answer