एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्यायें समान नहीं हो सकती। यह नियम निम्न वैज्ञानिक से सम्बन्धित है-
A) हुण्ड
B) पाउली
C) फैराडे
D) आरहेनियस
Answer : B
Description :
पाउली के अपवर्जक सिद्धान्त (Pauli Exclusive Principle) के अनुसार एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्या समान नहीं हो सकती।
हुण्ड के नियम (Hund’s rule) के अनुसार इलेक्ट्रॉन एक कक्षा के सभी उपकक्षा में एक-एक करके भरता है उसके बाद जोड़ा बनना शुरु होता है।
Related Questions - 1
परिशुद्ध ऐल्कोहॉल है -
A) 100% प्रूफ
B) 95% ऐल्कोहॉल 5% जल
C) 200% प्रूफ
D) परिशोधित (rectified) स्पीरिट
Related Questions - 2
कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -
A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)
Related Questions - 3
खाद्य तेलों को वनस्पति घी में किस प्रक्रम द्वारा बदला जाता है ?
A) हाइड्रोजनीकरण
B) आसवन
C) ऑक्सीकरण
D) क्रिस्टलन
Related Questions - 4
भारी जल में-
A) वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है
B) खनिज तथा लवण अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं
C) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है
D) कार्बनिक अपद्रव्य (impurities) होते है।
Related Questions - 5
जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।
I. हॉर्मोन
II. एन्जाइम
III. लिपिड
उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?
A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III