Question :

एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्यायें समान नहीं हो सकती। यह नियम निम्न वैज्ञानिक से सम्बन्धित है-


A) हुण्ड
B) पाउली
C) फैराडे
D) आरहेनियस

Answer : B

Description :


पाउली के अपवर्जक सिद्धान्त (Pauli Exclusive Principle) के अनुसार एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्या समान नहीं हो सकती।

 

हुण्ड के नियम (Hund’s rule) के अनुसार इलेक्ट्रॉन एक कक्षा के सभी उपकक्षा में एक-एक करके भरता है उसके बाद जोड़ा बनना शुरु होता है।


Related Questions - 1


आवर्त सारणी में सबसे हल्का तत्व है-


A) लीथियम
B) प्लेटिनम
C) मैग्नीशियम
D) एल्युमिनियम

View Answer

Related Questions - 2


पॉलिथीन का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित के बहुलकीकरण द्वारा होता है-


A) मेथैन
B) एथेन
C) एथिलीन
D) स्टाइरीन

View Answer

Related Questions - 3


‘कोल गैस’ किसे कहते हैं?


A) H2 + CH4 + CO
B) H2 + CH4 + CO2
C) H2N2+CH4+ CO2
D) H2N2+CH4+ CH2CHO

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख बायल नियम को प्रदर्शित करता है?


A) image
B) image
C) image
D) image

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से एक परमाणविक गैस है-


A) हाइड्रोजन
B) नाइट्रोजन
C) क्लोरीन
D) हीलियम

View Answer