Question :
A) हुण्ड
B) पाउली
C) फैराडे
D) आरहेनियस
Answer : B
एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्यायें समान नहीं हो सकती। यह नियम निम्न वैज्ञानिक से सम्बन्धित है-
A) हुण्ड
B) पाउली
C) फैराडे
D) आरहेनियस
Answer : B
Description :
पाउली के अपवर्जक सिद्धान्त (Pauli Exclusive Principle) के अनुसार एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्या समान नहीं हो सकती।
हुण्ड के नियम (Hund’s rule) के अनुसार इलेक्ट्रॉन एक कक्षा के सभी उपकक्षा में एक-एक करके भरता है उसके बाद जोड़ा बनना शुरु होता है।
Related Questions - 1
जल के प्राप्त गुणधर्म है-
I. यह चुम्बक द्वारा आकर्षित होता है।
II. यह विद्युत का बहुत अच्छा चालक है।
III. इसमें ऑक्सीजन परमाणु के विपरीत दिशा में हाइड्रोजन के साथ ध्रुवीय सहसंयोजक आबंध हैं जिसकी वजह से अणु रैखिक है।
A) I, II, व III
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) केवल II
Related Questions - 2
परम शून्य ताप क्या है ?
A) किसी भी तापमान पैमाने का आरम्भ बिंदु
B) सैद्धांतिक रुप से न्यूनतम सम्भव तापमान
C) वह तापमान है जिस पर सभी द्रव पदार्थो के वाष्प जम जाते हैं
D) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं
Related Questions - 3
टयूब लाइट में मुख्य रुप से गैस भरी होती है-
A) आर्गन + मीथेन
B) पारे की वाष्प + ऑगर्न
C) हीलियम + पारे की वाष्प
D) हीलियम + ऑगर्न