Question :

सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

Answer : A

Description :


नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।

 

जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।

 

सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।

 

बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।


Related Questions - 1


पीने वाला सोडा होता है -


A) उदासीन (neutral)
B) ऑक्सीकारक
C) प्रकृति से अम्लीय
D) प्रकृति से क्षारकीय

View Answer

Related Questions - 2


किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-


A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 3


साधारण विसंक्रामक के रुप में और गर्भ निरोधक के घटक के रुप में काम आने वाला रसायन है-


A) ऐसीटोन
B) सल्फर
C) पैराफॉर्मेल्डीहाइड
D) बैंजोइक अम्ल

View Answer

Related Questions - 4


निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निम्नलिखित की तरह काम करता है-


A) निर्जलीकारक (dehydrating agent)
B) औषधि
C) ऑक्सीकारक
D) रंगबंधक

View Answer

Related Questions - 5


जल की अस्थायी कठोरता का क्या कारण है?


A) कैल्सियम सल्फेट
B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
C) मैग्नीशियम सल्फेट
D) कैल्सियम क्लोराइड

View Answer