सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-
A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से
Answer : A
Description :
नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।
जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।
सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।
बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।
Related Questions - 1
रोगग्रस्त वृक्कों (kidneys) के रोगियों के दिए जाने वाले अपोहन (dialysis) की प्रक्रम में प्रयुक्त परिघटना (phenomenon) -
A) विसरण (diffusion) है
B) अवशोषण है
C) परासरण (osmosis) है
D) वैद्युतकण संचलन (electrophoresis) है
Related Questions - 2
गैमेक्सीन के अन्य नाम है
I. बी.एच.सी.
II. लिंडेन
III. ऐल्ड्रिन
इन तीनों में से
A) I तथा II सही हैं
B) I तथा III सही हैं
C) सारे सही हैं
D) II तथा III सही हैं
Related Questions - 3
प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक है-
A) पोटैशियम नाइट्रेट
B) सोडियम थायोसल्फेट
C) पोटैशियम परमैंगनेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट
Related Questions - 4
‘हशीश’ नामक ड्रग निम्नलिखित वृक्ष के फूलों से बनाया जाता है-
A) नीम
B) हेम्प (भांग)
C) गुलाब
D) तुलसी