Question :

सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

Answer : A

Description :


नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।

 

जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।

 

सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।

 

बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।


Related Questions - 1


इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-


A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का

View Answer

Related Questions - 2


वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन की प्रक्रिया में शामिल है -


A) वियोजन
B) अपचयन
C) ऑक्सीकरण
D) आयनीकरण

View Answer

Related Questions - 3


गैसोलीन का पर्याय क्या है?


A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल

View Answer

Related Questions - 4


ईधन के जलते समय उनमें जो कार्बन और हाइड्रोजन मौजूद हैं वे-


A) वातावरण में आ जाते हैं
B) कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प में बदल जाते हैं
C) परिवेश के द्वारा अवशोषित हो जाते हैं
D) हाइड्रोकार्बन में बदल जाते हैं

View Answer

Related Questions - 5


नाइट्रिक अम्ल (95%) को इसके तनु विलयन (dilute solution) से निम्नलिखित विधि से प्राप्त किया जा सकता है-


A) वाष्पीकरण
B) आसवन
C) हिमीकरण
D) मैग्नीशियम नाइट्रेट के द्वारा निर्जलीकरण

View Answer