सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-
A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से
Answer : A
Description :
नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।
जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।
सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।
बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।
Related Questions - 1
एम्पीसिलिन निम्नलिखित की तरह काम आती है-
A) प्रतिजैविक
B) शोथरोधी (anti-inflammatory)
C) मलेरियारोधी
D) कैंसररोधी
Related Questions - 2
Related Questions - 3
रासायनिक तौर पर जल है-
A) एक हाइड्राइड
B) एक ऑक्साइड
C) एक हाइड्रोक्साइड
D) एक पेरोक्साइड
Related Questions - 4
यूरेनियम का कौन-सा आइसोटॉप, न्यूक्लियर रिएक्टर में होने वाली श्रृंखला प्रतिक्रिया को जारी रखने की क्षमता रखता है?
A) U-239
B) U-238
C) U-235
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने का प्रक्रम क्या कहलाता है ?
A) रेडियोएक्टिव क्षय
B) तत्वांतरण (transmutation)
C) सहसंयोजन आबंध का निर्माण
D) संकरण