सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-
A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से
Answer : A
Description :
नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।
जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।
सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।
बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।
Related Questions - 1
कृत्रिम तौर पर गैसोलीन उत्पादन के औद्योगिक प्रक्रम को कहते हैं -
A) साबात्ये और सेन्डेरेन्स (Sabatier and Senderen’s)
B) फ्रिडेल क्राफ्ट्स (Friedel-Crafts) अभिक्रिया
C) फिशर-ट्रॉप्श (Fischer-Tropsch) प्रक्रम
D) हाबर (Haber’s) प्रक्रम
Related Questions - 2
गैस की लौ का सबसे गर्म हिस्से को कहते हैं -
A) दीप्त क्षेत्र (luminous Zone)
B) अदीप्त क्षेत्र (dark zone)
C) नीला क्षेत्र (blue zone)
D) ज्योतिहीन क्षेत्र (non-luminous Zone)
Related Questions - 3
जब कोई वस्तु धनावेशित होती है, तो वह-
A) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करती है
B) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती है
C) प्रोटॉन का परित्याग करती है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
भारी मोटर वाहनों कि लिए डीजल तेल पसंद किया जाता है क्योंकि -
A) यह अधिक क्षमता वाला तथा सस्ता ईधन है
B) इसकी खपत कम होती है
C) यह इंजन को कम क्षति पहुंचाता है
D) कच्चे तेल से इसका औद्योगिक उत्पादन अधिक होता है
Related Questions - 5
चूने के जल (lime water) में क्या होता है ?
A) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
B) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) कैल्सियम क्लोराइड