Question :

सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

Answer : A

Description :


नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।

 

जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।

 

सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।

 

बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।


Related Questions - 1


आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ है-


A) लेड क्रोमेट
B) आयोडोफॉर्म
C) आयोडीन
D) लेड आयोडाइड

View Answer

Related Questions - 2


जल के प्राप्त गुणधर्म है-

 

I. यह चुम्बक द्वारा आकर्षित होता है।

 

II. यह विद्युत का बहुत अच्छा चालक है।

 

III. इसमें ऑक्सीजन परमाणु के विपरीत दिशा में हाइड्रोजन के साथ ध्रुवीय सहसंयोजक आबंध हैं जिसकी वजह से अणु रैखिक है।


A) I, II, व III
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) केवल II

View Answer

Related Questions - 3


प्राथमिक सोने की शुद्धता है -


A) 32 कैरट
B) 24 क्वार्ट्ज
C) 24 कैरट
D) 22 कैरट

View Answer

Related Questions - 4


औद्योगिक प्रक्रम द्वारा प्राप्त सोडियम कार्बोनेट का नाम है-


A) बेकिंग सोडा
B) धावन (वाशिंग) सोडा
C) चूना
D) काली राख (black ash)

View Answer

Related Questions - 5


कैंसर के लिए प्रसिद्ध चमत्कारी दवा, ‘टेक्सॉल’ निम्नलिखित पेड़ से निकाली जाती है-


A) नीम
B) यू (yew)
C) ओक (बांज)
D) पीपल

View Answer