Question :

सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

Answer : A

Description :


नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।

 

जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।

 

सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।

 

बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।


Related Questions - 1


‘एक्वा रेजिया’ किसका मिश्रण है?


A) HCI और H2SO4
B) H2SO4 और HNO3
C) HCI, HNO3 और H2SO4
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


गैस एजेन्सियों के द्वारा दिए जाने वाले सिलेन्डरों में रसोई गैस का रुप क्या है ?


A) तरल
B) गैसीय
C) ठोस
D) विलयन

View Answer

Related Questions - 3


जल प्रदूषण होता है-


A) सोडियम क्लोराइड से
B) कैल्सियम कार्बोनेट से
C) शीरा (molasses) से
D) औद्योगिक अपशिष्ट से

View Answer

Related Questions - 4


वैज्ञानिक उपकरणों में पराबैंगनी किरणों को गुजारन के सिलिका का शुद्ध क्रिस्टलीय रुप है -


A) सोडा कांच
B) पाइरेक्च कांच
C) कोर्निग कांच
D) क्वार्ट्ज कांच

View Answer

Related Questions - 5


वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन की प्रक्रिया में शामिल है -


A) वियोजन
B) अपचयन
C) ऑक्सीकरण
D) आयनीकरण

View Answer