सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-
A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से
Answer : A
Description :
नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।
जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।
सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।
बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।
Related Questions - 1
निम्नांकित में से कौन-सा गुणधर्म ठोस, द्रव एवं गैस के लिए भिन्न है?
A) अणुओं की गति
B) पदार्थ के कण का आकार
C) पदार्थ का द्रव्यमान
D) ऊर्जा विनियम
Related Questions - 2
किसी 100 मी.ली. जलीय विलयन में सर्वाधिक संख्या में कण पाये जाएगें?
A) 0.5 मोल NaCI
B) 0.8 मोल KBr
C) 1 मोल एथिल ऐल्कोहॉल
D) 0.4 मोल MgBr2
Related Questions - 3
प्रकाश ऑक्सीकरण (photo oxidation) प्रक्रम निम्नलिखित द्वारा प्रारम्भ होता है-
A) गर्मी
B) प्रकाश
C) उत्प्रेरक
D) ऑक्सीजन
Related Questions - 5
A. सभी एंजायम जीवित तंत्रों में प्रकार्यात्मक (functional) भूमिका निभाते हैं।
R. एंजायम में पेप्टाइड अनुबन्ध होता है।
A) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है
B) A और R दोनों ही सही हैं
C) A सही है और R गलत है
D) A और R दोनों सही हैं पर R, A की व्याख्या नहीं है