Question :

सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

Answer : A

Description :


नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।

 

जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।

 

सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।

 

बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।


Related Questions - 1


जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-


A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी

View Answer

Related Questions - 2


क्लोरीकरण -


A) क्लोराइड को क्लोरीन में बदलने की प्रक्रिया है।
B) अशुद्ध जल में थोड़ा-सा क्लोरीन डालना है।
C) क्लोरीन बनाने की एक रासायनिक अभिक्रिया है।
D) लवण का बनना है जिनमें क्लोरीन होती है।

View Answer

Related Questions - 3


सागर में पर्याप्त मात्रा में मिलने वाला विशेष न्यूनताजन्य रोगों में दिया जाने वाला पदार्थ है -


A) फ्लूओरीन
B) सोडियम क्लोराइड
C) लोहा
D) आयोडीन

View Answer

Related Questions - 4


नदियों का जल वर्षो के जल से कठोर होता है क्योंकि -


A) यह हमेशा बहता रहता है
B) यह वायुमंडल में खुला रहता है
C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 5


रिसर्पिन नामक दवा निम्नलिखित के उपचार में काम आती है -


A) संधिशोध (arthritis)
B) पीड़ा निवारण
C) उच्च रक्तदाब घटना
D) अधिक धड़कन (high palpitation) कम करना

View Answer