सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-
A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से
Answer : A
Description :
नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।
जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।
सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।
बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।
Related Questions - 1
किसी गैस की निश्चित द्रव्यमान का 273.15K परम ताप पर आयतन 25 मिली है, यदि दाब स्थिर रखा जाए तो परम ताप पर उसी गैस के द्रव्यमान का आयतन होगा-
A) 100 मिली
B) 50 मिली
C) 75 मिली
D) 200 मिली
Related Questions - 2
प्रतिरक्षी (एन्टीबॉडी) नाम निम्नलिखित को दिया गया है-
A) हानिकारक जीवाणु
B) जहरीले पदार्थ
C) संक्रमणकारी विषाणु
D) रक्त में निर्मित पदार्थ जो हानिकारक जीवाणु के आक्रमण का संदमन (inhibit) करते हैं या उन्हें नष्ट करते हैं
Related Questions - 3
किस प्रक्रम द्वारा कच्चे तेल से गैसोलीन प्राप्त किया जाता है ?
A) वाष्पीकरण
B) प्रभाजी आसवन
C) आसवन
D) फिल्टरन
Related Questions - 4
जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।
I. हॉर्मोन
II. एन्जाइम
III. लिपिड
उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?
A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III
Related Questions - 5
कृत्रिम तौर पर गैसोलीन उत्पादन के औद्योगिक प्रक्रम को कहते हैं -
A) साबात्ये और सेन्डेरेन्स (Sabatier and Senderen’s)
B) फ्रिडेल क्राफ्ट्स (Friedel-Crafts) अभिक्रिया
C) फिशर-ट्रॉप्श (Fischer-Tropsch) प्रक्रम
D) हाबर (Haber’s) प्रक्रम