Question :

सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

Answer : A

Description :


नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।

 

जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।

 

सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।

 

बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।


Related Questions - 1


नाइट्रोजन यौगिकीकरण (fixation) के लिए उत्तरदायी जीवाणु निम्नलिखित की जड़ो में पाया जाता है -


A) घास
B) सिट्रस (नींबू वर्गीय) पौधे
C) फलीदार पौधे
D) नीम के पेड़

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन नाइट्रोजन चक्र में भाग नहीं लेता है?


A) जीवाणु
B) CO2
C) HNO3
D) NH3

View Answer

Related Questions - 3


संक्रमण तथा अपक्षय को रोकने वाली औषधि कहलाती है -


A) प्रतिरोधी (antiseptic)
B) मलेरियारोधी औषधि (antimalarial drug)
C) रोगाणु नाशी (germicide)
D) पीड़ाहारी (analgesic)

View Answer

Related Questions - 4


जल के साथ स्वच्छ विलयन नहीं बनाने वाला यौगिक है -


A) बेन्जोइक अम्ल
B) शर्कारा
C) बेकिंग पाउडर
D) कॉस्टिक सोडा

View Answer

Related Questions - 5


रासायनिक रुप में शुष्क हिम (dry ice) है।


A) आसुत जल से बना हुआ हिम
B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
C) ठोस सल्फर डाइऑक्साइड
D) उपशून्य तापमान पर रखा हिम

View Answer