सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-
A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से
Answer : A
Description :
नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।
जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।
सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।
बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।
Related Questions - 1
साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-
A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)
Related Questions - 2
Related Questions - 3
औद्योगिक रुप से विद्युत अपघटन द्वारा बनाए जाने वाले पदार्थो का समूह है -
A) एथनॉल, क्लोरीन, कॉस्टिक सोडा
B) कॉस्टिक सोडा, क्लोरीन, एल्यूमीनियम
C) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, एल्युमिनियम
D) शर्कारा, सामान्य लवण, लोहा
Related Questions - 4
फ्लिंट (flint) कांच में होता है-
A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट
Related Questions - 5
आग बुझाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है-
A) कार्बन मोनोऑक्साइड
B) सल्फर डाइऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) हाइड्रोजन