Question :

सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

Answer : A

Description :


नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।

 

जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।

 

सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।

 

बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।


Related Questions - 1


वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन की प्रक्रिया में शामिल है -


A) वियोजन
B) अपचयन
C) ऑक्सीकरण
D) आयनीकरण

View Answer

Related Questions - 2


एंसिटिल सेलिसिलिक अम्ल आमतौर पर निम्नलिखित काम में लाया जाता है -


A) आंसू गैस
B) उर्वरक
C) पीड़ा हर
D) शामक औषध (sedative)

View Answer

Related Questions - 3


गैस टरबाइन आधारित है-


A) कार्नो चक्र पर
B) रैनकाइन चक्र पर
C) ब्रेटान चक्र पर
D) किरचॉफ चक्र पर

View Answer

Related Questions - 4


‘रबर के वाल्कनाइजेशन की प्रक्रिया’ का किस वैज्ञानिक ने आविष्कार किया था?


A) चार्ल्स डार्विन
B) डाल्टन
C) चार्ल्स गुडईयर
D) सी.वी. रमन

View Answer

Related Questions - 5


भारी जल में-


A) वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है
B) खनिज तथा लवण अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं
C) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है
D) कार्बनिक अपद्रव्य (impurities) होते है।

View Answer