सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-
A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से
Answer : A
Description :
नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।
जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।
सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।
बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।
Related Questions - 1
मॉर्फीन दवा का वर्गीकरण निम्न शीर्षक के अंतर्गत किया जाता है-
A) स्वापक (narcotics)
B) प्रतिजैविक
C) मलेरियारोधी
D) प्रतिरोधी
Related Questions - 2
हीरा में कार्बन चार एक-दूसरे से अनुबद्ध है-
A) टेट्राहैड्रल
B) संरुपण
C) रेखीय
D) प्लैनर
Related Questions - 3
शर्करा के किण्वन के दौरान बनने वाला मुख्य योगिक है -
A) मेथिल ऐल्कोहॉल
B) एथिल ऐल्कोहॉल
C) ऐसीटिक अम्ल
D) एथिलीन
Related Questions - 4
एक गैस का रुद्धोष्म दबाब के दौरान उसका तापक्रम-
A) शून्य हो जाता है
B) गिरता है
C) स्थिर रहता है
D) बढ़ता है
Related Questions - 5
निम्नलिखित गैस के जलीय विलयन का तेज अम्लीय गुण होता है -
A) अमोनिया
B) फॉस्फीन
C) सल्फर डाइऑक्साइड
D) हाइड्रोजन सल्फाइड