सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-
A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से
Answer : A
Description :
नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।
जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।
सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।
बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।
Related Questions - 1
आलू की चित्ती (potato blight) के लिए सबसे महत्वपूर्ण कवक नाशक (fungicide) है-
A) कैप्टेन
B) मेनैब
C) थाइरैम
D) बेनोमिल
Related Questions - 2
निम्नलिखित के ऐसीटिलीकरण (acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है-
A) रिसर्पीन
B) मॉर्फीन
C) सेलिसिलिक अम्ल
D) कुनैन (क्वीनीन)
Related Questions - 3
एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने का प्रक्रम क्या कहलाता है ?
A) रेडियोएक्टिव क्षय
B) तत्वांतरण (transmutation)
C) सहसंयोजन आबंध का निर्माण
D) संकरण
Related Questions - 4
वातावरण में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है
A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) हिलीयम
C) नाइट्रोजन
D) ऑक्सीजन
Related Questions - 5
मलेरियारोधी औषधि के रुप में काम आने वाला यौगिक है -
A) क्लोरोक्वीन
B) नीयोप्रीन
C) हाइड्रोक्विनोन
D) एस्पिरीन