सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-
A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से
Answer : A
Description :
नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।
जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।
सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।
बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।
Related Questions - 1
एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या है?
A) नाभिकीय रिऐक्टर
B) डायनमो
C) थर्मोपाइल
D) सौर सेल
Related Questions - 2
घरेलू ईधन के रुप में काम में लाई जाने वाली गैस है-
A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) मेथैन
D) फ्लोरीन
Related Questions - 3
सल्फ्यूरिक अम्ल के औद्योगिक उत्पादन में काम आने वाली दो गैसें हैं -
A) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
B) सल्फर डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
C) सल्फर डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
D) सल्फर डाइऑक्साइड और क्लोरीन
Related Questions - 4
इथनॉल के अत्यधिक सेवन से जिस अंग को हानि पहुंचती है उसका नाम है -
A) वृक्क
B) फेफड़े
C) ह्रदय
D) यकृत
Related Questions - 5
किस प्रक्रम से समुद्र जल से सामान्य लवण प्राप्त किया जाता है ?
A) ऊर्ध्वपातन
B) वाष्पीकरण
C) क्रिस्टलन
D) फिल्टरन