Question :

सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

Answer : A

Description :


नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।

 

जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।

 

सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।

 

बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।


Related Questions - 1


रासायनिक रुप से गन्ने की शर्कारा -


A) लेक्टोज है
B) ग्लूकोज है
C) सुक्रोज है
D) फ्रक्टोज है

View Answer

Related Questions - 2


रासायनिक रुप में सफेद स्पीरिट है-


A) पेट्रोलियम हाइड्रोकार्बनों का मिश्रण
B) शोधित एथानॉल
C) परिशुद्ध इथाइल ऐल्कोहॉल
D) विकृतीकृत ऐल्कोहॉल

View Answer

Related Questions - 3


किस गैस से सड़े अंडे की गंध आती है?


A) H2S
B) NO2
C) SO2
D) N2O

View Answer

Related Questions - 4


स्टेनलैस इस्पात बनाने के काम आने वाले धातुओं का युग्म है-


A) क्रोमियम तथा इस्पात
B) जस्ता तथा लोहा
C) तांबा तथा लोहा
D) लोहा तथा क्रोमियम

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित के आयन को क्लोरीन जल तथा कार्बन टेट्राक्लोराइड में मिलाने से बैंगनी रंग की निचली सतह बनती है।


A) फ्लूओराइड
B) क्लोराइड
C) ब्रोमाइड
D) आयोडाइड

View Answer