Question :

सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

Answer : A

Description :


नाभिकीय संलयन से सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है।

 

जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक बनाता है तो इस अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है जो नाभिकीय संलयन कहलाता है।

 

सूर्य में हाइड्रोजन के नाभिक आपस में जुड़कर हीलियम के नाभिक में पारिर्वतित होते हैं तथा बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है।

 

बड़े नाभिक टूटकर जब दो हल्के नाभिक में परिर्वतित होते हैं, जिसके फलस्वरुप बड़े पैमाने पर ऊर्जा मुक्त होती है ऐसी क्रिया को नाभिकीय विखण्डन कहते है। नाभिकीय विखण्डन की क्रिया मंद गति वाले न्यूट्रॉन से करायी जाती है।


Related Questions - 1


अम्लीय विलयन का pH ________________ हो सकता है।


A) 3
B) 7
C) 9
D) 10

View Answer

Related Questions - 2


जिस पात्र में रखा जाए उसी का आकार ग्रहण कर लेने वाला द्रव्य कहलाता है-


A) गोंदसा ठोस
B) तरल (fluid)
C) गैस
D) ठोस

View Answer

Related Questions - 3


आवर्त सारणी में निम्न में से किसकी शून्य इलेक्ट्रॉन बंधुता (एफिनिटी) है?


A) रेडियम
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) रेडॉन

View Answer

Related Questions - 4


गन्ने की शक्कर को ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में जल अपघटित करने वाला एन्जाइम है -


A) लाइपेज
B) इनवर्टेज
C) जायमेज
D) डाइस्टेज

View Answer

Related Questions - 5


शरीर में अरक्तता (anaemia) निम्नलिखित की कमी के कारण होता है -


A) आयोडीन
B) कैल्सियम
C) पोटैशियम
D) लोहा

View Answer